Watch: संकरी पहाड़ी पर ड्राइविंग का चमत्कार, शख्स ने वहां मोड़ी कार जहां दो लोग भी मुश्किल से चल सकें!
Advertisement
trendingNow12578894

Watch: संकरी पहाड़ी पर ड्राइविंग का चमत्कार, शख्स ने वहां मोड़ी कार जहां दो लोग भी मुश्किल से चल सकें!

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेहद संकरी और खतरनाक पहाड़ी रास्ते पर गाड़ी मोड़ता हुआ नजर आ रहा है. यह रास्ता इतना पतला है कि अगर दो लोग साथ-साथ चलें, तो भी नीचे गिरने का खतरा बना रहेगा. शख्स की यह ड्राइविंग देखकर लोग हैरान हैं और उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

Watch: संकरी पहाड़ी पर ड्राइविंग का चमत्कार, शख्स ने वहां मोड़ी कार जहां दो लोग भी मुश्किल से चल सकें!

Viral Video: मनाली में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने गए लोग इस समय भारी बर्फबारी का सामना कर रहे हैं. गाड़ियों का फिसलना और ड्राइविंग में दिक्कतें आम हो गई हैं, जिससे लोग कह रहे हैं कि यहां सिर्फ एक्सपर्ट ड्राइवर ही गाड़ी चला सकते हैं. इसी बीच एक वायरल वीडियो (Man turns car in narrow lane) लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में एक ड्राइवर इतनी संकरी गली में गाड़ी मोड़ रहा है, जहां दो लोग भी मुश्किल से साथ चल सकें. उसके स्किल्स देखकर आप भी दंग रह जाएंगे और सोचेंगे कि मनाली की सड़कों पर अगर यही आदमी आपका ड्राइवर होता, तो आपकी मुश्किलें खत्म हो जातीं! 

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स बेहद संकरी और खतरनाक पहाड़ी रास्ते पर गाड़ी मोड़ता हुआ नजर आ रहा है. यह रास्ता इतना पतला है कि अगर दो लोग साथ-साथ चलें, तो भी नीचे गिरने का खतरा बना रहेगा. शख्स की यह ड्राइविंग देखकर लोग हैरान हैं और उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में शादी का अनोखा अंदाज: दूल्हे के पिता ने बहू के घर पर की नोटों की बरसात, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

संकरे पहाड़ी रास्ते पर शख्स ने कार मोड़ी

वायरल वीडियो में दिखता है कि शख्स एक गाड़ी को खतरनाक ढलान पर मोड़ रहा है. गाड़ी का पिछला टायर ढलान से नीचे चला जाता है, और एक पल के लिए लगता है कि गाड़ी अब गिर जाएगी. लेकिन शख्स धैर्य नहीं खोता और अगले टायर की मदद से गाड़ी को मोड़ना जारी रखता है. वह चाहता तो गाड़ी को पीछे बैक कर आराम से ढलान से उतार सकता था, लेकिन उसने वहीं पर इसे मोड़ने का फैसला किया. आखिरकार, जब वह गाड़ी को सफलतापूर्वक मोड़ लेता है, तो देखने वालों की सांस में सांस आ जाती है. यह वीडियो वाकई में हैरान कर देने वाला है!

 

लोग बोले- असली खतरों का खिलाड़ी

वायरल इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है वीडियो को अब तक 12.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 36 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "क्या इस कार में रिवर्स गियर नहीं था?" वहीं, दूसरे ने ड्राइवर की तारीफ करते हुए लिखा, "इस शख्स में क्लास है, वरना ये काम नामुमकिन था." किसी और ने इसे बेवकूफी बताते हुए कहा, "गाड़ी को रिवर्स कर लेना चाहिए था, ये रास्ता ऐसे मोड़ने के लिए नहीं है."

Trending news