चोरी करने घुसा दुकान के अंदर, भगवान की तस्वीर गिरी तो चोर ने मांगी माफी; Video हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12636393

चोरी करने घुसा दुकान के अंदर, भगवान की तस्वीर गिरी तो चोर ने मांगी माफी; Video हुआ वायरल

Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर दुकान में चोरी करने जाता है, लेकिन जैसे ही उसकी नजर एक भगवान की तस्वीर पर पड़ती है, उसकी दिशा बदल जाती है.

 

चोरी करने घुसा दुकान के अंदर, भगवान की तस्वीर गिरी तो चोर ने मांगी माफी; Video हुआ वायरल

Shocking News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर दुकान में चोरी करने जाता है, लेकिन जैसे ही उसकी नजर एक भगवान की तस्वीर पर पड़ती है, उसकी दिशा बदल जाती है. वीडियो में दिखता है कि चोर एक दुकान में घुसता है और वहां एक भगवान की तस्वीर गिरी हुई होती है. चोर न सिर्फ उस तस्वीर को उठाता है, बल्कि उसे श्रद्धा से पूजा भी करता है और फिर कथित तौर पर दुकान छोड़ देता है.

 

भगवान की तस्वीर गिरी तो चोर ने मांगी माफी

यह वीडियो 'घंटा' नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया और अब तक लाखों लोगों ने इसे देखा है. वीडियो में चोर को दुकान के अंदर आते हुए और भगवान की तस्वीर गिरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के टेक्स्ट के मुताबिक, चोर ने तस्वीर उठाई, पूजा की और दुकान से बाहर चला गया. हालांकि, वीडियो में चोर का दुकान से बाहर निकलना नहीं दिखाया गया है, जो एक सवाल खड़ा करता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ghantaa (@ghantaa)

 

क्या यह एक संकेत था या महज संयोग?

वायरल वीडियो में लिखा, "एक चोर दुकान में घुस रहा था. फिर उसने एक भगवान की तस्वीर देखी, जो गिरी हुई थी. उसने उसे शांतिपूर्वक उठाया, पूजा की और दुकान छोड़ दी." वीडियो के कैप्शन में यह भी लिखा, "यह एक संकेत है." इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी.

 

एक यूजर ने लिखा, "यह अविश्वसनीय है. विश्वास सचमुच लोगों को अजीब तरीके से बदल सकता है." वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, "कम से कम उसके पास कुछ नैतिकता तो है, लेकिन दुकान मालिक की सुरक्षा का क्या?"  कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए कहा, "भगवान ने दुकान को बचा लिया, लेकिन क्या होगा अगर वह अगले ही पल किसी और दुकान को लूटने चला गया?" एक और नेटिजन ने लिखा, "शायद उसे लगा कि यह एक चेतावनी थी और उसने जोखिम नहीं लिया."

Trending news