हाथ है या हथौड़ा? शख्स के सामने सनी देओल के ढाई किलो के हाथ भी छोटे, देखें वायरल वीडियो
Advertisement
trendingNow12596224

हाथ है या हथौड़ा? शख्स के सामने सनी देओल के ढाई किलो के हाथ भी छोटे, देखें वायरल वीडियो

biggest hand in the world: सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे बड़े हाथों वाले शख्स का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक बर्गर खाते हुए नजर आ रहा है. उनके बड़े-बड़े हाथों में बर्गर इतना छोटा लग रहा है, जैसे कोई बिस्किट हो.

हाथ है या हथौड़ा?  शख्स के सामने सनी देओल के ढाई किलो के हाथ भी छोटे, देखें वायरल वीडियो

viral video: इस दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं जो अपनी खासियतों से सबको हैरान कर देते हैं ऐसे लोग आम लोगों से अलग नजर आते हैं. इनकी संख्या भले ही कम हो, लेकिन सोशल मीडिया की वजह से आजकल इनसे सभी वाकिफ हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके हाथ आम लोगों से काफी बड़े हैं. उसके हाथ इतने बड़े हैं कि सनी देओल के मशहूर "ढाई किलो के हाथ" भी छोटे लगें, लोग इसे देखकर उसे "रियल हल्क" कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सुल्तान कोसेन के कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें से कई खूब वायरल हुए हैं. एक वीडियो में सुल्तान को बर्गर खाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में उनके बड़े हाथ के सामने रखा बर्गर इतना छोटा लगता है कि वह किसी बिस्किट की तरह नजर आता है.

ये भी पढ़ें: सुहागरात पर कपल के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सुनाती अनोखी प्रथा का किस्सा
 

सुल्तान कोसेन के हाथों के आगे बर्गर बना बिस्किट

वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का नाम सुल्तान कोसेन है, जिनके पास दुनिया में सबसे बड़े हाथ होने का रिकॉर्ड है. वे इस समय दुनिया के सबसे बड़े हाथों वाले जीवित व्यक्ति हैं. इस अद्भुत उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. 8 फरवरी 2011 को जब उनका हाथ मापा गया था, तब उनकी कलाई से लेकर बीच वाली उंगली की नोक तक की लंबाई 28.5 सेमी (11.22 इंच) थी. उनके हाथ की चौड़ाई भी 30.48 सेमी (12 इंच) है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. सुल्तान कोसेन तुर्की के रहने वाले हैं और उनका जन्म 10 दिसंबर 1982 को हुआ था.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Brandon William (@bwvine)

 

दुनिया के सबसे बड़े हाथ 

जानकारी के लिए बता दें कि अब तक के सबसे बड़े हाथ रॉबर्ट पर्शिंग वाडलो के थे, जो अमेरिका (USA) के रहने वाले थे. हालांकि, अब वे इस दुनिया में नहीं हैं. उनके हाथों के साथ-साथ उनकी कद-काठी भी दुनिया में सबसे ज्यादा थी. रॉबर्ट पर्शिंग वाडलो के हाथों की लंबाई कलाई से लेकर बीच वाली उंगली की नोक तक 32.3 सेमी (12.75 इंच) थी, जो अब तक का सबसे बड़ा मापा गया आकार है. 

Trending news