थाने पर भीड़ ने किया हमला, लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने मौलवी पर कसा शिकंजा
Advertisement
trendingNow12655347

थाने पर भीड़ ने किया हमला, लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने मौलवी पर कसा शिकंजा

Mysore News: मैसूर में एक मौलवी को भड़काऊ भाषण देखने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मौलवी के भाषण देने के बाद भीड़ ने थाने पर हमला किया था. 

थाने पर भीड़ ने किया हमला, लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने मौलवी पर कसा शिकंजा

Mysore News: मैसूर में एक मौलवी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसके ऊपर हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. मौलवी के भड़काऊ भाषण के बाद भीड़ जुट गई थी और उसने थाने पर हमला कर दिया था. इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए और सरकारी वाहनों भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.  मौलवी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जानिए क्या है पूरा मामला. 

मौलवी मुफ्ती मुश्ताक पर आरोप हैं कि उसके भड़काऊ भाषण के बाद भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया था. मुफ्ती मुश्ताक को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.  पुलिस के अनुसार, मौलवी की भड़काऊ टिप्पणियों ने कथित तौर पर भीड़ को 10 फरवरी की रात को उदयगिरि पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा होने के लिए उकसाया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनके सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि मौलवी के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि थाने पर हमले के सिलसिले में अब तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है. जांच के बाद ही ये फाइनल होगा कि इसमें और लोग तो नहीं शामिल हैं. इसके अलावा यह भी पता चल सकेगा कि मौलवी के द्वारा दिया गया भड़काऊ भाषण किसी साजिश का तो हिस्सा नहीं है. 

इससे पहले भी देश भर से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें भड़काऊ भाषण के जरिए हिंसा भड़काने का काम किया जा चुका है. इसमें लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है और कार्रवाई भी. इसके बावजूद भी लोग लगातार ऐसी हरकतें कर रहे हैं. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news