स्कूल के बच्चों ने दिखाई सच्ची दोस्ती, क्यों पैसे इकट्ठे करके दिए? टीचर भी हुईं खुश
Advertisement
trendingNow12642404

स्कूल के बच्चों ने दिखाई सच्ची दोस्ती, क्यों पैसे इकट्ठे करके दिए? टीचर भी हुईं खुश

Trending News: एक दिल को छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो नेपाल के एक छोटे से स्कूल स्मॉल हेवेन स्कूल के टीचर मी सांग्ये ने शेयर किया. वीडियो में कुछ स्टूडेंट्स ने अपने दोस्त प्रिंस के लिए पैसे इकट्ठा करने की एक भावुक घटना को दिखाया गया है.

 

स्कूल के बच्चों ने दिखाई सच्ची दोस्ती, क्यों पैसे इकट्ठे करके दिए? टीचर भी हुईं खुश

True Friendship: एक दिल को छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो नेपाल के एक छोटे से स्कूल स्मॉल हेवेन स्कूल के टीचर मी सांग्ये ने शेयर किया. वीडियो में कुछ स्टूडेंट्स ने अपने दोस्त प्रिंस के लिए पैसे इकट्ठा करने की एक भावुक घटना को दिखाया गया है, ताकि वह स्कूल की एक ट्रिप पर जा सके. इसको देखकर प्रिंस इतना भावुक हो गया कि वह उसी वक्त ही रो पड़ा.

 

प्रिंस के लिए पैसे इकट्ठा करते छात्र

वीडियो में दिखाया गया है कि टीचर मी सांग्ये क्लास में आती हैं और देखती हैं कि छात्र पैसे इकट्ठा कर रहे हैं. वह एक छात्र से पूछती हैं, "प्रणव, तुम क्या कर रहे हो?" इसके बाद वह और पूछती हैं, "यह पैसे किस लिए हैं?" तब छात्र जवाब देते हैं, "यह प्रिंस के लिए है." यह सुनकर टीचर का दिल छू जाता है और वह कहती हैं, "मैं प्रिंस का खर्चा खुद दूंगी, तुम्हें पैसे इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है." लेकिन छात्र अपनी बात पर अड़े रहते हैं और इकट्ठे किए गए पैसे टीचर को सौंप देते हैं.

 

टीचर का दिल छूने वाला मैसेज

 

यह घटना टीचर मी सांग्ये के लिए बेहद भावुक करने वाली थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज हमें एकता का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. इन छोटे-छोटे दिलों ने मुझे यह याद दिलाया कि एक-दूसरे की मदद करना इंसानियत का सबसे बड़ा कार्य है. मुझे आशा है कि ये छोटे फरिश्ते अपनी मासूमियत और अच्छे दिल के साथ दुनिया को आशीर्वाद देंगे."

 

सोशल मीडिया पर छात्रों और टीचर की सराहना

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यूजर्स ने बच्चों की दयालुता की सराहना की और टीचर की भूमिका को भी बताया. एक यूजर ने लिखा, "आपने उन्हें बहुत अच्छे से पढ़ाया है! एक सच्चा शिक्षक पाठ्यक्रम, परीक्षा और कक्षा से आगे बढ़कर बच्चों को सही दिशा दिखाता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह जीवन का एक पाठ है. स्कूल की शिक्षा कितनी भी बाधित हो, ऐसे मूल्य कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं." एक और यूजर ने स्कूल के नाम पर भी लिखा, "यह सच में 'स्मॉल हेवेन स्कूल' है, जैसा इसका नाम है."

Trending news