Pakistani doctor Review Of China : पाकिस्तानी डॉक्टर ने बताया चीन में क्यों आती है अजीब सी गंध? आने लगती है 'मतली'
Advertisement
trendingNow12604839

Pakistani doctor Review Of China : पाकिस्तानी डॉक्टर ने बताया चीन में क्यों आती है अजीब सी गंध? आने लगती है 'मतली'

Pakistani doctor Review Of China : एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने ने चीन में गंध को असहनीय बताते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. जिसके बाद से उन्हें ट्रोल होना पड़ गया. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गंध का अनुभव यूरोपीय देशों में भी हुआ है.

 

Pakistani doctor Review Of China

Pakistani doctor Review Of China : एक पाकिस्तानी डॉक्टर को चीन की आलोचना करते पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इंस्टाग्राम पर "फानी" नाम से मशहूर इस व्यक्ति ने चीन पहुंचने के बाद अपने खराब एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, कि वहां की गंध असहनीय थी, जिससे उन्हें मतली महसूस हुई.

बताया असहनीय गंध वाला देश

फानी ने चीन को "असहनीय गंध" वाला देश बताते हुए कहा, कि यह समस्या केवल चीन तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने यूरोपीय देशों में भी इसी तरह के अनुभव किए हैं. फानी ने "चीन में इतनी बदबू क्यों है?" कहते हुए 'X' पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि जब वह पहली बार दुबई से चीन पहुंचे, तो उन्हें खराब गंध झेलनी पड़ी. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे वह देश में अंदर तक गए, यह गंध और ज्यादा बढ़ती गई. बतया जा रहा है, कि फानी एक डॉक्सर के साथ कॉन्टेंट क्रिएटर भी हैं.

सोशल मीडिया पर हंगामा 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया, जहां कई यूजर्स ने इसे अपमानजनक बताया. वहीं, कई लोगों ने चीन की स्वच्छता और सफाई के मानकों की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "चीन बहुत स्वच्छ और साफ-सुथरा है, और यहां के लोग भी सफाई पसंद करते हैं. आपको खराब गंध कैसे आई? मैंने भी चीन का दौरा किया है, लेकिन यहां कहीं भी ऐसा अनुभव नहीं हुआ. यह जगह बहुत साफ और खूबसूरत है."

एक अन्य ने कहा, "मैं कई सालों से चीन में रह रहा हूं, लेकिन मैंने कभी भी खराब गंध की समस्या का सामना नहीं किया. चीनी लोग सफाई के प्रति जागरूक हैं. मुझे लगता है कि आपने अपनी ही गंध को महसूस किया होगा, इसलिए ऐसा लगा."

एक और कॉमेंट में लिखा था, "असल में, यह एक बड़ी झूठी बात है. मैं पिछले दो सालों से चीन में रह रहा हूं, लेकिन मैंने कभी ऐसी गंध महसूस नहीं की. यहां के लोग शिक्षित, अच्छे और स्वच्छ हैं. मैंने ऐसा कुछ भी कभी अनुभव नहीं किया."

23,000 से अधिक सब्सक्राइबर

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FANI (@tmgfani)

फानी के यूट्यूब पर 23,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर करीब 400 फॉलोअर्स हैं. उनके प्रोफाइल के अनुसार, यह कंटेंट क्रिएटर एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी) की डिग्री धारक हैं.

Trending news