Mobile On Road: सड़क पर मोबाइल चलाना कितना खतरनाक होता है, यह वीडियो इसका जीता जागता प्रमाण है. वह भी तब जबकि सड़क इतनी ज्यादा व्यस्त नहीं थी, सूनसान सड़क थी, लेकिन यह लड़का तब भी गिर गया. गनीमत इस बात की रही कि उसको बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी वरना और नुकसान हो जाता.
Trending Photos
Mobile Use While Riding: मोबाइल अब हमारे जीवन का बहुत ही अनिवार्य हिस्सा है. उसके बिना हम शायद एक-दो दिन भी ना गुजार पाएंगे, लेकिन इस बात का ख्याल होना चाहिए कि मोबाइल हमारे लिए खतरनाक ना बन पाए. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें एक लड़का साइकिल चलाते हुए मोबाइल का यूज करते दिख रहा है. इसके बाद रोड पर ही उसके साथ धोखा हो गया है.
सीसीटीवी फुटेज
दरअसल, यह घटना इंग्लैंड के सैंडफोर्ड की है. सैंडफोर्ड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है और कैप्शन में कुछ लिखा है. वीडियो देखकर लग रहा है यह सीसीटीवी फुटेज है. वीडियो में सैंडफोर्ड पुलिस ने कोई सूचना मांगी है इसमें लिखा गया है कि हमारे सड़क और परिवहन दस्ते के अधिकारी एक ऐसी घटना के बाद सूचना के लिए अपील करते हैं.
साइकिल से रोड पर जा रहा
आगे लिखा गया कि एक वैन और एक साइकिल सवार के साथ दुर्घटना हुई है. वैन के बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति कृपया हमारी वेबसाइट के माध्यम से संपर्क करे. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का साइकिल से रोड पर जा रहा था और वह अपना मोबाइल फोन यूज कर रहा था, इसलिए वह आगे नहीं देख रहा था. थोड़ा आगे चलकर एक वैन खड़ी हुई थी वह लड़का सीधा जाता है और वैन में टकरा जाता है.
जैसे ही वह वैन में टकराता है, वहीं गिर पड़ता है. अच्छी बात यह रही कि वह लड़का बहुत तेज नहीं था और वैन रोड पर खड़ी थी. लड़का तेज होता और सामने वैन चल रही होती तो लड़के को ज्यादा चोट लग जाती. उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता. फिलहाल टक्कर के बाद लड़का गिर पड़ता है और बाद में वह उठ खड़ा होता है. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग नसीहत देने लगे कि इस तरह मोबाइल का यूज नहीं करना चाहिए.
Officers from our Roads And Transport Squad appeal for information following an incident where a van has caused an accident with a cyclist
Anyone with info relating to the van please get in touch via our website pic.twitter.com/RGLbt301OX
— Sandford Police (@Sandford_Police) March 24, 2023
हिंदी खबरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे