Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो दिखाता है, जहां एक शख्स अपनी तीसरी शादी कर रहा था, तभी उसकी पहली पत्नी अपने बच्चे के साथ वहां पहुंच जाती है. इसके बाद निकाह समारोह में हंगामा मच जाता है और दोनों महिलाओं के बीच तगड़ा विवाद हो जाता है. वीडियो देख हर कोई हैरान रह गया है.
Trending Photos
Marriage Viral Video: सोशल मीडिया पर कई मजेदार और हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी शादी में हंगामा देखा है? एक वीडियो में एक शख्स तीसरी शादी कर रहा होता है तभी उसकी पहली बीवी बच्चे के साथ वहां पहुंच जाती है और हंगामा कर देती है. वीडियो में दिखाया गया है कि पहली बीवी के आते ही शादी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ जाता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: असम में 'तांत्रिक प्रथा' पर बोलकर बुरे फंसे इन्फ्लूएंसर अभिषेक, एक्शन के डर से मांगी माफी
तीसरी शादी पर हुआ जोरदार हंगामा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने बच्चे के साथ अपने पति के तीसरे निकाह को रुकवाने शादी समारोह में पहुंच जाती है और वहां सबके सामने हंगामा कर देती है. इस ड्रामे को देखकर शादी में आए मेहमान भी हैरान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि आखिर हो क्या रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि महिला अपने बच्चे के साथ शादी में आती है और सबको बताती है कि जो शख्स शादी कर रहा है, वह उसका पति और बच्चे का पिता है। इसके बाद लोग महिला को अलग जगह ले जाकर उसकी बात सुनने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: भैया लाइटर है?' हवा में उड़ते हुए शख्स ने मांगा लाइटर, फिर जो हुआ, उसे देख लोगों के छूट जाएंगे पसीने
महिला ने बताई अपनी दास्तान
महिला वीडियो में कहती है, "10 अक्टूबर 2014 को मेरा निकाह इस शख्स से हुआ था और डेढ़ साल बाद मेरी रुखसती हुई. मेरा एक बेटा है और उसका बाप ये शख्स है, जो अब तीसरी शादी कर रहा है. यह मुझे यह कहकर गया था कि किसी जरूरी काम से हैदराबाद जा रहा है. इसके साथ ही यह दूसरी बीवी भी है, जिससे इसने 7 फरवरी को निकाह किया है. मैंने उसे भी इस बारे में बता दिया था, लेकिन उसकी तबीयत खराब है, इसलिए शायद वह इस समय नहीं आ पाई." महिला अपने इस बयान के दौरान वहां मौजूद लोगों से वीडियो बनाने की गुजारिश भी करती है.
तीसरी शादी की तैयारी में था पति, पहली पत्नी के आते ही मचा बवाल
इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर yamraaj_ka_bulawa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई का जलवा है, यहां एक नहीं संभल रही और ये तीन लेकर घूम रहा है." वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "वो तो सब ठीक है, लेकिन अपने बच्चे को कोट पेंट क्यों पहनाकर लाई हो?" और एक और यूजर ने कहा, "अच्छा किया, इस शख्स को तो पुलिस में दे देना चाहिए."