प्रयागराज में लगा है 300 KM लंबा जाम? हजारों श्रद्धालु सड़क पर यूं गुजार रहें दिन-रात, Video में देखें बुरा हाल
Advertisement
trendingNow12640648

प्रयागराज में लगा है 300 KM लंबा जाम? हजारों श्रद्धालु सड़क पर यूं गुजार रहें दिन-रात, Video में देखें बुरा हाल

Maha Kumbh in Prayagraj: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम से हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाम का सिलसिला 200-300 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिससे श्रद्धालु घंटों तक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

 

प्रयागराज में लगा है 300 KM लंबा जाम? हजारों श्रद्धालु सड़क पर यूं गुजार रहें दिन-रात, Video में देखें बुरा हाल

Maha Kumbh Prayagraj Traffic Jam: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम से हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाम का सिलसिला 200-300 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिससे श्रद्धालु घंटों तक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद अनुमान था कि श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ कम होगी, लेकिन इसका उल्टा ही हो रहा है और लाखों लोग अभी भी प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं.

 

 

 

 

मध्यप्रदेश में यातायात रोका गया

यातायात की भारी समस्याओं को देखते हुए मध्यप्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर वाहन चलने पर रोक लगा दी है. रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) साकेत प्रकाश पांडेय के अनुसार, "प्रयागराज की ओर जाना सोमवार को संभव नहीं है क्योंकि ट्रैफिक जाम 200-300 किलोमीटर तक फैला हुआ है." उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो सकती है और अब वाहन केवल प्रयागराज प्रशासन के साथ समन्वय में ही चलाए जा रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

48 घंटे तक जाम में फंसे यात्री

रिपोर्ट्स के अनुसार, कई यात्री 48 घंटे से भी अधिक समय से जाम में फंसे हुए हैं. एक यात्री ने बताया, "हमें सिर्फ 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में 10-12 घंटे लग रहे हैं." वहीं, वाराणसी, लखनऊ और कानपुर से प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर 25 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला है. शहर के भीतर भी सात किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही.

 

 

 

 

 

रेलवे स्टेशन पर भी स्थिति गंभीर

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भी यात्री परेशानी से बचाने के लिए बंद कर दिया गया है. रेलवे अधिकारी कुलदीप तिवारी ने बताया, "श्रद्धालुओं को बाहर निकलने में मुश्किल हो रही थी, इसलिए स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया." प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर फिलहाल एकल दिशा में ट्रैफिक चलाया जा रहा है. ट्रैफिक (यातायात) के अतिरिक्त उप पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह ने कहा, "वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है, और यात्री महाकुंभ क्षेत्र के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण लंबा जाम लग रहा है."

 

 

 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रैफिक जाम के कारण शहर में जरूरी सामान की कमी भी हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि आज तक 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकुंभ के शुरू होने से अब तक कुल 44 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.

 

Trending news