Viral Video: आंखों की रोशनी चली जाने के बावजूद केले के चिप्स बनाता है ये शख्स, संघर्ष देख लोग मदद के लिए आए आगे
Advertisement
trendingNow11204250

Viral Video: आंखों की रोशनी चली जाने के बावजूद केले के चिप्स बनाता है ये शख्स, संघर्ष देख लोग मदद के लिए आए आगे

यह दिल छू लेने वाला वीडियोबड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग नजर आ रहे हैं जो कि केले के चिप्स तल रहे हैं. उनकी आंखें गर्म भाप के कारण कमजोर हो गई है फिर भी अपना पेट पालने के लिए रात दिन पसीना बहा रहे हैं.

Viral Video: आंखों की रोशनी चली जाने के बावजूद केले के चिप्स बनाता है ये शख्स, संघर्ष देख लोग मदद के लिए आए आगे

Viral Video​: आज के समय में पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चुका है. इस समय हर चीज डिजिटल हो चुकी है. लेकिन कहीं ना कहीं यह बात भी सच है कि भारत में सभी लोग पढ़े लिखे नहीं होते हैं. इसीलिए डिजिटल तो दूर की बात है उन लोगों को नौकरी पर भी रखना पसंद नहीं किया जाता है. लेकिन लोग तो अपना पेट भरने के लिए काम करते ही हैं. इसीलिए ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपको दिखाने वाले हैं जो कि  बहुत ही मेहनत से भरा हुआ है.

 गर्म भाप के कारण बुजुर्ग शख्स की चली गई आंखें 

 इस वीडियो में पसीना बहाकर अपना पेट पालने का सबसे सुंदर दृश्य दिखाया जा रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी भट्टी के सामने बैठकर केले के चिप्स तल रहा है. साथ ही साथ नजर आ रहा है कि उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है और उनको भट्टी की इतनी गरम भाप से आंखों में दिक्कत होने लग गई. फिर भी उन्होंने अपना काम जारी रखा क्योंकि आज के समय में पेट पालना सबसे बड़ा टास्क बन चुका है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanskar Khemani (@sanskarkhemani)

 केले के चिप्स बना कर पालता है पेट 

 साथ ही साथ इस वीडियो में दिख रहा है कि केले के चिप्स वह बुजुर्ग आदमी तल देता है उसके बाद में एक लड़का चिप्स के अंदर मसाला मिलाता है और उसको एक पिन्नी में अच्छी तरीके से पैक कर देने के बाद लोगों में बेच देता है. इससे पता चलता है कि हमारे देश में कलाओं की कमी नहीं है. लोगों में हर तरह की कलाएं भरी पड़ी है. वैसे बता दें कि आपको यह केले के चिप्स नासिक शहर में आसानी से मिल जाएंगे और आप इन को खरीद कर इन का लुफ्त भी उठा सकते हैं.

 वीडियो 9 लाख से भी ज्यादा पार कर चुकी है लाइक्स 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं लोग भी इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को sanskarkhemani नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. साथ ही साथ इस वीडियो पर अब तक 9 लाख 37 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही साथ हम दुआ करेंगे कि इन मेहनती और बुजुर्ग आदमी की आंखें जल्दी से ठीक हो सके.

Trending news