Yesha Sagar: सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल ने अपनी खूबसूरती से आग लगा रखी है और हर कोई उसके बारे में जानने के लिए बहुत बेताब है. मिस्ट्री गर्ल येशा सागर अपनी सुंदरता की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं.
सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल ने अपनी खूबसूरती से आग लगा रखी है और हर कोई उसके बारे में जानने के लिए बहुत बेताब है. मिस्ट्री गर्ल येशा सागर अपनी सुंदरता की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं.
येशा सागर इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. येशा सागर एक मशहूर स्पोर्ट्स एंकर हैं. येशा सागर का जन्म 14 सितंबर 1995 को पंजाब में हुआ था. येशा सागर फिलहाल कनाडा के टोरंटो शहर में रहती हैं.
येशा सागर ने ग्लोबल कनाडा टी20 लीग से अपनी पहचान बनाई है. स्पोर्ट्स एंकर बनने से पहले येशा सागर ने कनाडा में एक मॉडल और अभिनेत्री के रूप में काम किया.
येशा सागर सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं. येशा सागर का जन्म लुधियाना (पंजाब) में हुआ था. भारत में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2015 में वह कनाडा चली गईं.
येशा सागर को परमिश वर्मा, गुड सिद्धू, अर्श बेनीपाल, गिप्पी ग्रेवाल, कुलबीर जिंजर और प्रेम ढिल्लों जैसे कलाकारों के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में देखा गया है.
सोशल मीडिया पर येशा सागर ने अपने हुस्न का जलवा बिखेर कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रखा है. येशा सागर रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. येशा सागर के बारे में फैंस जानने की कोशिश कर रहे हैं. येशा सागर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. येशा सागर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़