एक करोड़ की खांसी की सिरप लेकर चुपके से भाग रहे थे चोर, पकड़े गए तो हुई ऐसी हालत
Advertisement
trendingNow11971350

एक करोड़ की खांसी की सिरप लेकर चुपके से भाग रहे थे चोर, पकड़े गए तो हुई ऐसी हालत

Cough Syrup: एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. असम पुलिस ने चुराइबारी निगरानी चौकी पर 1 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध सामान जब्त किया, जिसे गुवाहाटी से त्रिपुरा ले जाया जा रहा था. 

एक करोड़ की खांसी की सिरप लेकर चुपके से भाग रहे थे चोर, पकड़े गए तो हुई ऐसी हालत

Shocking: एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. असम पुलिस ने चुराइबारी निगरानी चौकी पर 1 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध सामान जब्त किया, जिसे गुवाहाटी से त्रिपुरा ले जाया जा रहा था. चुराइबारी, जो त्रिपुरा और असम के साथ एक अंतरराज्यीय सीमा साझा करता है. यह सीन इसी जगह की है. अधिकारियों ने चौदह पहिया वाली आलू लॉरी को रोका. पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें आलू की बोरियों के ढेर के नीचे एक सीक्रेट रूम मिला, जिसमें फेंसिडिल की 12,500 बोतलें छिपी हुई थीं. ट्रक के ड्राइवर की पहचान चेना राम के रूप में हुई है जिसे करीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जब्ती की आगे की जांच शुरू कर दी है.

ट्रक के अंदर रखी हुई थीं ऐसी चीजें

आपको यदि विस्तृत में जानकारी दे तो असम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में चुराइबारी चौकी पर एक करोड़ रुपये मूल्य के अवैध सामान जब्त किए. इस सामान को गुवाहाटी से त्रिपुरा ले जाने की प्लानिंग थी. इस बड़ी बरामदगी के बाद लोग बेहद ही हैरान रह गए. अधिकारियों ने आरजे 04 जीबी 3615 नंबर की एक चौदह पहियों वाली आलू लॉरी को रोका था. जांच के दौरान उन्हें आलू के बोरे के ढेर के नीचे एक छिपा हुआ कमरा मिला, जिसमें खांसी की सिरप की 12,500 बोतलें छिपाई गई थीं. आप भी इसके बारे में सुनकर हैरान रह गए होंगे. दरअसल, यह खांसी की सिरप बेचने के मकसद से ले जाया जा रहा था, जिसे बैन कर दिया गया है.

खांसी की सिरप की तस्करी रैकेट के खिलाफ एक बड़ा झटका

ट्रक के चालक की पहचान चेना राम के रूप में हुई है और उसे करीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब्ती की आगे की जांच शुरू कर दी गई है. असम पुलिस द्वारा की गई यह बरामदगी राज्य में चल रहे फेंसिडिल तस्करी रैकेट के खिलाफ एक बड़ा झटका है. पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां की जाएंगी.

Trending news