Delhi Metro में लगे आसाराम बापू के पोस्टर, देखते ही गुस्साए यात्रियों ने कहा- ऐसे अपराधी को...
Advertisement
trendingNow12635670

Delhi Metro में लगे आसाराम बापू के पोस्टर, देखते ही गुस्साए यात्रियों ने कहा- ऐसे अपराधी को...

Asaram Bapu Posters: दिल्ली मेट्रो में हाल ही में माता-पिता पूजन दिवस के प्रचार के लिए विज्ञापन दिखाए गए, जिसमें बलात्कार के दोषी आसाराम बापू की तस्वीरें लगी थीं. आसाराम बापू 83 साल के हैं और उन्हें दो बलात्कार मामलों में उम्रभर की सजा हुई है

 

Delhi Metro में लगे आसाराम बापू के पोस्टर, देखते ही गुस्साए यात्रियों ने कहा- ऐसे अपराधी को...

Asaram Bapu Poster In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में हाल ही में "Parents' Worship Day" (माता-पिता पूजन दिवस) के प्रचार के लिए विज्ञापन दिखाए गए, जिसमें बलात्कार के दोषी आसाराम बापू की तस्वीरें लगी थीं. आसाराम बापू 83 साल के हैं और उन्हें दो बलात्कार मामलों में उम्रभर की सजा हुई है. वर्तमान में वह चिकित्सा आधार पर मार्च 31 तक अंतरिम जमानत पर बाहर हैं.

 

विज्ञापन पर यात्रियों की आलोचना

दिल्ली मेट्रो में दिखाई गई इन विज्ञापनों को लेकर भारी आलोचना हुई है. एक वकील ने दिल्ली मेट्रो पर निशाना साधते हुए कहा, "यह शर्मनाक है." वकील ने सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली मेट्रो एक ऐसे अपराधी को, जो बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया गया हो और अपनी सजा जेल में काट रहा हो, दिल्ली मेट्रो रेल के अंदर उसके पोस्टर, चित्र आदि लगाने की अनुमति कैसे दे सकता है?" उन्होंने इसे "दिल्ली मेट्रो का घृणित कदम" बताया. 

 

 

विज्ञापन में माता-पिता पूजन दिवस का प्रस्ताव

विज्ञापन में वैलेंटाइन डे की जगह “Parents' Worship Day” मनाने का प्रस्ताव दिया गया था. यह विज्ञापन दावा करता है कि यह दिन सच्चे प्यार का दिन है. इसमें आसाराम बापू की तस्वीरें और उनके समर्थक प्रचारित हो रहे थे, जो और भी विवादास्पद हो गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने विज्ञापनों को तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए हैं. DMRC ने कहा, "हमने लाइसेंसधारी को यह निर्देश दिया है कि वह इन विज्ञापनों को मेट्रो परिसरों से जल्द से जल्द हटा लें. यह प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी, लेकिन विज्ञापनों को पूरी तरह हटाने में कुछ समय लग सकता है."

 

 

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लेकर कई यूजर्स ने DMRC की कड़ी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, “शर्मनाक है, DMRC. क्या आप बलात्कारी का समर्थन करते हैं?” वहीं एक अन्य ने पूछा, “DMRC, यह कदम शब्दों से परे शर्मनाक है. जिन अधिकारियों ने इसे मंजूरी दी, उनकी जांच होनी चाहिए क्योंकि कोई सामान्य व्यक्ति इस तरह के विज्ञापन की अनुमति नहीं देगा.”

 

आसाराम बापू का दोषी होना और सजा

आसाराम बापू को अप्रैल 2018 में जोधपुर की अदालत ने 2013 में अपने आश्रम में एक नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद जनवरी 2023 में गुजरात की एक अदालत ने उन्हें एक महिला, जो उनके आश्रम की पूर्व शिष्या थी, के साथ बलात्कार करने का दोषी ठहराया था और उन्हें फिर से उम्रकैद की सजा दी थी.

 

Trending news