एयरपोर्ट की पार्किंग में एक साल तक खड़ी रही गाड़ी, बना 1,81,29,241 का बिल; वापस लेने का सोचेगा भी नहीं मालिक
Advertisement
trendingNow12627838

एयरपोर्ट की पार्किंग में एक साल तक खड़ी रही गाड़ी, बना 1,81,29,241 का बिल; वापस लेने का सोचेगा भी नहीं मालिक

Parking Fine: जांच में सामने आया कि कार के नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स मेल नहीं खा रहे थे जिससे अंदेशा है कि यह गाड़ी चोरी की हो सकती है. इस मामले में कार शॉर्ट-टर्म पार्किंग में छोड़ दी गई.

एयरपोर्ट की पार्किंग में एक साल तक खड़ी रही गाड़ी, बना 1,81,29,241 का बिल; वापस लेने का सोचेगा भी नहीं मालिक

Airport Car Parking: जरा सोचिए अगर आपकी गाड़ी एयरपोर्ट की पार्किंग में सालभर तक खड़ी रह जाए तो क्या होगा? जर्मनी के बर्लिन ब्रांडेनबर्ग एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक ग्रे वॉल्क्सवैगन गोल्फ कार को शॉर्ट-टर्म पार्किंग में छोड़ा गया और सालभर तक किसी ने उसे नहीं हटाया. इस दौरान कार पर 1,81,29,241 रुपये (लगभग 2,09,124 डॉलर ) का भारी-भरकम पार्किंग बिल बन गया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो और भी चौंकाने वाला है.

शुरुआती 10 मिनट फ्री होते हैं, लेकिन...
दरअसल, इस एयरपोर्ट की पार्किंग फीस काफी महंगी है. एक इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के शुरुआती 10 मिनट फ्री होते हैं, लेकिन उसके बाद हर 30 मिनट के लिए करीब $11 (लगभग ₹915) चार्ज किया जाता है. शॉर्ट-टर्म पार्किंग में यह शुल्क तेजी से बढ़ता है और एक दिन में यह राशि $552 (₹45,900) तक पहुंच सकती है. ऐसे में इस कार पर सालभर में इतना बड़ा बिल बनना स्वाभाविक है.

गाड़ी चोरी की हो सकती है?
हैरानी की बात यह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी पार्किंग मैनेजमेंट कंपनी APCOA Deutschland GmbH, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन किसी ने भी इस कार को हटाने की जिम्मेदारी नहीं ली. आखिरकार 28 जनवरी को इस कार को वहां से टो कर दिया गया. जांच में सामने आया कि कार के नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स मेल नहीं खा रहे थे जिससे अंदेशा है कि यह गाड़ी चोरी की हो सकती है.

शॉर्ट-टर्म पार्किंग में छोड़ दी गई..
आमतौर पर लोग लंबी अवधि के लिए गाड़ियों को लॉन्ग-टर्म पार्किंग में खड़ा करते हैं जहां फीस कम होती है. लेकिन इस मामले में कार शॉर्ट-टर्म पार्किंग में छोड़ दी गई जिससे पार्किंग का दाम आसमान छू गया. अब सवाल उठ रहा है कि एयरपोर्ट पर लावारिस कारों को मैनेज करने के लिए कड़े नियम क्यों नहीं बनाए जाते.

Trending news