चक्रवाती तूफान निसर्ग से समुद्र के किनारों पर लोगों को जाने से मना किया गया है. इसकी तेज रफ्तार ने चिंता और खतरा बढ़ा दिया है.
Trending Photos
मुंबई: चक्रवाती तूफान निसर्ग की तबाही से बचाव के लिए गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों की सरकार की तरफ से विशेष दिशा निर्देश दिये गए हैं. इस तूफान की रफ्तार बहुत तेज हो गयी है इस वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग की रफ्तार बढ़ने से तूफान मध्य भारत को भी अपनी चपेट में ले सकता है. चक्रवाती तूफान के हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है. समुद्र तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
मुंबई में हाई टाइड की आशंका
Wind speed of about 80 to 90 kmph expected over Maharashtra's Ratnagiri, Sindhudurg & Palghar. Over Gujarat's Navsari & Valsad wind speed of about 60-80 kmph is expected. By midnight it will weaken & by tomorrow morning it will become depression: Mrutyunjay Mohapatra, DGM, IMD https://t.co/VaHes0Ak2D
— ANI (@ANI) June 3, 2020
मुंबई में हाई टाइड के आने की आशंका जताई है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रात 9:48 बजे मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी दी गई है. निसर्ग तूफान के दौरान 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को फिर से पानी-पानी कर सकती हैं और इससे जानमाल का भी नुकसान होने की आशंका है.
महाराष्ट्र में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
Wind speed of about 80 to 90 kmph expected over Maharashtra's Ratnagiri, Sindhudurg & Palghar. Over Gujarat's Navsari & Valsad wind speed of about 60-80 kmph is expected. By midnight it will weaken & by tomorrow morning it will become depression: Mrutyunjay Mohapatra, DGM, IMD https://t.co/VaHes0Ak2D
— ANI (@ANI) June 3, 2020
आपको बता दें कि चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गई हैं. इसमें मुंबई में 8 टीमें, रायगढ़ में 5 टीमें, पालघर में 2 टीमें, थाने में 2 टीमें, रत्नागिरी में 2 टीमें और सिंधूदुर्ग में 1 टीम की तैनाती है. दो हफ्ते में देश को दूसरे समुद्री तूफान का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- 8 जून से उत्तराखंड सरकार शुरू करेगी चारधाम यात्रा
मुंबई मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान अलीबाग से 140 किलोमीटर और मुंबई से 190 किलोमीटर दूर है. IMD के मुताबिक यह दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच 120 किलोमीटर की रफ्तार से समुद्र तट से टकरा सकता है.
गुजरात में भी कई गांवों में भयानक खतरा
गुजरात में चक्रवाती तूफान निसर्ग से निपटने की तैयारियों के बीच, वलसाड और नवसारी जिला प्रशासनों ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में स्थित 47 गांवों से करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को संकेत दिया कि हो सकता है कि चक्रवाती तूफान गुजरात तट पर न पहुंचे.चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के खतरे के मद्देनजर मुंबई में समुद्र तट के किनारे लोगों के आवागमन पर गुरुवार दोपहर तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया गया है. गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश शुरू हो गयी है जो निसर्ग तूफान की आहट है.