मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ और मध्य भारत में 29 से 31 मई के बीच में बारिश की संभावना जताई जा रही है. वही, ईस्ट और नॉर्थईस्ट में भी इस महीने ही भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा साउथ और ईस्ट कोस्ट में भी 31 मई तक बारिश होने का आसार है
Trending Photos
नई दिल्लीः कई दिनों तक चले लू के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप का सिलसिला बुधवार से कुछ कमजोर पड़ गया है. भीषण गर्मी से राहत मिली है और बुधवार रात के बाद से शुक्रवार तक मौसम की चाल काफी बदली है. दो दिन पहले तक जहां लोग गर्मी से बेहद परेशान थे. वहीं, अब सभी लोग मौसम का मजा ले रहे हैं. गुरुवार को अच्छी हवा के साथ कई इलाकों में बारिश भी हुई है. बारिश के बाद शुक्रवार सुबह भी मौसम में ठंडक रही है. जानकारी के मुताबिक आने वाल पूरे हफ्ते मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. इसके बाद जून के महीने में मानसून केरल में दस्तक दे देगा.
31 मई तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ और मध्य भारत में 29 से 31 मई के बीच में बारिश की संभावना जताई जा रही है. वही, ईस्ट और नॉर्थईस्ट में भी इस महीने ही भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा साउथ और ईस्ट कोस्ट में भी 31 मई तक बारिश होने का आसार है. इसके बाद में 1 या फिर 2 जून को मानसून केरल में दस्तक दे देगा.
इन राज्यों में भी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली-नोएडा में बारिश हो रही है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश के आसार हैं. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा और गुड़गांव में शुक्रवार और शनिवार को बादल छाए रहेंगे. शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है.
— IMD Weather (@IMDWeather) May 29, 2020
बारिश की वजह से कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे सभी को तपती गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा यूपी और राजस्थान में भी 30 मई तक बारिश के आसार बन रहे हैं.
1 जून से इन स्थानों पर रुकेंगी ट्रेन, पढ़िए पूरी लिस्ट
पश्चिम बंगाल में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिन तक पश्चिम बंगाल में बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए हुए थे और रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. वहीं, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों वाले अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश या गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं.
इन इलाकों में भी सुहाना होगा मौसम
30 से 31 मई के बीच में केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने त्रिपुरा और मिजोरम में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश और असम तथा मेघालय में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद, इन जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश