दिल्ली में एक ही बिल्डिंग में कोरोना के 41 मरीज, हैरत में सरकार
Advertisement
trendingNow1675620

दिल्ली में एक ही बिल्डिंग में कोरोना के 41 मरीज, हैरत में सरकार

दिल्ली से कोरोना वायरस की एक हैरान करने वाली खबर आई. एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए.

दिल्ली में एक ही बिल्डिंग में कोरोना के 41 मरीज, हैरत में सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस घटना से प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. 18 अप्रैल को इस इमारत में पहला केस सामने आया था. इसके बाद इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया था.

इसके बाद सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और आज रिपोर्ट आई तो 41 लोग कोरोना संक्रमित मिले. हरियाणा से सटा दिल्ली का कापसहेड़ा बहुत घना इलाका है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है.

18 अप्रैल को मिला था कोरोना संक्रमित

 

आपको बता दें कि कापसहेड़ा में 18 अप्रैल को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. इलाके में सघन आबादी को देखते हुए प्रशासन ने इस बिल्डिंग को अगले ही दिन यानी 19 अप्रैल को सील कर दिया. गाइडलाइंस के मुताबिक किसी इलाके को सील तब किया जाता है जब वहां 3 से अधिक केस मिल जाएं  लेकिन यहां की आबादी को ध्यान में रखकर प्रशासन ने एक केस मिलने के बाद ही इमारत को सील कर दिया था.

एक लाख से अधिक है कापसहेड़ा की जनसंख्या

उल्लेखनीय है कि कापसहेड़ा की आबादी 1.25 लाख से अधिक बताई जाती है. यहां बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरी और दिल्ली और गुड़गांव की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर रहते हैं. संकरी गलियों में एक दूसरे से सटे हुए मकान और हर मकान के एक-एक कमरे में कई-कई लोग रहते हैं. यहां की सघन आबादी को देखते हुए प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन का मानना है कि अगर इस आबादी में कोई भी पहले आया हो और वो अब दूसरों के संपर्क में रह रहा हो तो संक्रमण और अधिक फैल जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लॉकडाउन से छूट मिलना मुश्किल, सभी जिले रेड जोन में शामिल

दिल्ली में कोरोना वायरस से 61 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 223 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो मरीजों की मौत भी हो गई. दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 61 पहुंच चुकी है.  इसी के साथ दिल्ली में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 3738 पहुंच गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के 1167 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2510 लोग विभिन्न अस्पतालों  में इलाज करा रहे हैं.

Trending news