देश में कोरोना वायरस का प्रकोप समय के साथ गंभीर होता जा रहा है और अब ये संक्रमण उन जवानों को चपेट में ले रहा है जो लोग भारत की सेवा में जुटे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए लगातार लोगों को आवश्यक निर्देश दिए हैं और इसके खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है. भारत में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. चिंताजनक बात ये है कि सीआरपीएफ के जवानों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है.
CRPF के सौ से भी अधिक जवान संक्रमित
पुलिस के बाद अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के भी कई जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को सीआरपीएफ के 12 जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के जवानों की तादाद 122 पहुंच गई है. जबकि अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. ये अच्छा संकेत नहीं है क्योंकि देश सुरक्षा का जिम्मा देश के सैनिकों पर होता है अगर सेना के जवानों में संक्रमण फैल गया तो स्थिति अत्यंत भयावह हो सकती है.
गृहमंत्री भी सैनिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित
आपको बता दें कि सेना के सभी जवानों को सुरक्षित रखने के लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह बैठकें कर रहे हैं और स्थिति पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि सीआरपीएफ की 31 बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन की कोरोना के कारण 28 अप्रैल को मौत हो गई थी. इकराम ने उपचार के दौरान सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था. कोरोना के अर्धसैनिक बल तक पहुंचने से हड़कंप मच गया. 55 साल के हुसैन के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जताया था.
कोरोना योद्धाओं को हो रहा संक्रमण
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ सड़कों पर जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों को भी संक्रमण हो रहा है जो सभी सरकारों के लिये चिंता जनक है. देश में कई पुलिसवालों की जान भी जा चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना योद्धा कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गली के गुंडे की तरह इमरान की 'भाषा'! PM मोदी के खिलाफ अभद्र बयान
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र का बारामती जिला कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने ट्वीट कर दी. हालांकि महाराष्ट्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. पूरे महाराष्ट्र में कुल 733 इलाको को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है.