पूरा देश घर में रहकर कोरोना को मात देने के लिए लड़ाई लड़ रहा है. लेकिन इस लॉकडाउन में काफी लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन सामने आई है. इस रिपोर्ट में पढ़िए, 15 बड़ी बातें...
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन 3 मई के बाद भी खत्म नहीं होगा बल्कि इसके ज़्यादा 'सुरक्षित छूट' के साथ आगे बढ़ने के संकेत हैं. सूत्रों के मुताबिक 4 मई से लॉकडाउन में छूट सिर्फ़ उन्हीं इलाक़ों में मिलने की संभावना है जहां संक्रमण घटा है. आपको गृह मंत्रालय के गाइडलाइन की 15 बड़ी बातों से रूबरू करवाते हैं.
1). लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन
2). लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए 4 मई से लागू होगी नई गाइडलाइन
3). मजदूर, विद्यार्थी, पर्यटक और अन्य के लिए जारी हुई गाइडलाइन
4). राज्य नोडल अथॉरिटी नियुक्त करें, फंसे लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएं
5). फंसे लोगों को लाने, ले जाने वाली बसों को गुजरने दे राज्य सरकारें
6). जिन राज्यों के बीच आवाजाही होनी है, वहां की अथॉरिटी पहल करे
7). सड़क के जरिए लोगों की आवाजाही सुनिश्चित करे राज्य सरकारें
8). जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं मिलेंगे, सिर्फ उन्हीं को इजाजत
9). लोगों की आवाजाही के लिए बसों का उपयोग किया जा सकेगा
10). बसें सैनेटाइज होंगी, सोशल डिस्टेंसिंग के मुताबिक लोग बैठैंगे
11). कोई भी राज्य बसों को अपनी सीमा में प्रवेश करने से नहीं रोकेगा
12). डेस्टिनेशन पर लोकल अथॉरिटी बस में आए लोगों की जांच करेगी
13). बाहर से आए लोग घूमेंगे नहीं, सभी को होम क्वॉरंटीन में रहना होगा
14). जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा, जांच होती रहेगी
15). सभी आरोग्य सेतु का इस्तेमाल करेंगे, स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी
केंद्र सरकार ने lockdown में फंसे स्टुडेंट्स, मजदूरों की निकासी को लेकर आदेश जारी किए. केंद्र ने कहा कि प्रत्येक राज्य एक nodal agency बनाएं, जो फंसे लोगों की जांच करके उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस लाने का इंतजाम करे.
इसके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि यदि हमें इतनी तादाद में दूसरे राज्यों में फंसे अपने मजदूर वापस लाने हैं तो उसके लिए कड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी. बहुत सारे लोग अपने घर लौटना चाहते हैं, जिन्हें वापस लाना होगा.
तो वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक हालात में सुधार नहीं आता, तब तक हमें लॉकडाउन का पालन करना ही होगा. उन्होंने लोगों के घरों में बने रहने की अपील की.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका और चीन के बीच छिड़ने वाली है जंग! जानिए, इस युद्ध में कौन-कितना ताकतवर?
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पंजाब में कर्फ्यू दो हफ्ते और बढ़ा दिया है.. राज्य में अब 17 मई तक कर्फ्यू लागू रहेगा. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चार घंटे की ढील दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: 3 मई को नहीं खत्म होगा लॉकडाउन, लेकिन 4 मई से मिलेगी ये 'सुरक्षित छूट'
इसे भी पढ़ें: एक और भारतीय कंपनी द्वारा कोरोना का टीका बना लेने का दावा