Advertisement
trendingPhotos1501638
photoDetails1hindi

Share Market Tips: SBI से लेकर टाइटन तक के शेयर में होगा फायदा, इंट्राडे के ल‍िए एक्‍सपर्ट की सलाह

Stocks To Buy: डाओ फ्यूचर और SGX न‍िफ्टी में देखी जा रही तेजी के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के भी हरे न‍िशान के साथ खुलने की उम्‍मीद है. प‍िछले कारोबारी हफ्ते में चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण सेंसेक्‍स 60 हजार से नीचे आ गया. इस दौरान सेंसेक्स 2.43 फीसदी ग‍िर गया और निफ्टी में 2.53 फीसदी की गिरावट देखी गई.

Share Market Tips for 26th december 2022

1/4
Share Market Tips for 26th december 2022

भारतीय शेयर बाजार में लगातार चार द‍िन गिरावट देखी गई. इस दौरान निवेशकों को 15 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाइटन को छोड़कर बाकी कंपनियां नुकसान में रहीं. सबसे ज्‍यादा टाटा स्‍टील में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. आइए आज के कारोबार के ल‍िए जानते हैं एक्‍सपर्ट की सलाह-

2/4

सुम‍ित बागड़‍िया ने इंट्रा डे के ल‍िए स‍िपला (Cipla) को मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर का स्‍टॉप लॉस 1100 रुपये और टारगेट 1150 रुपये रख सकते हैं. इसी तरह टाइटन कंपनी को भी मौजूदा कीमत पर खरीदकर 2525 से 2540 रुपये का टारगेट रख सकते हैं. साथ ही 2460 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखा जा सकता है.

3/4

अनुज गुप्‍ता ने फ‍िर से स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (State Bank of India) के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. इसे मार्केट प्राइस पर खरीदकर 540 रुपये का स्‍टॉप लॉस और 630 रुपये का टारगेट प्राइस रख सकते हैं. उन्‍होंने Morepen Lab को मार्केट प्राइस पर खरीदकर 53 रुपये का टारगेट प्राइस और 37 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखने की सलाह दी है.

4/4

गणेश डोंगरे ने सुवान फार्मास्‍युट‍िकल्‍स को 503 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है. उनके अनुसार इस शेयर का 522 रुपये का टारगेट और 492 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं. वहीं, Natco Pharma को 550 रुपये पर खरीदकर 575 का टारगेट और 535 का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़