Sarkari Naukri: बिजली विभाग में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 86100 रुपये महीना मिलेगी सैलरी
Advertisement
trendingNow11310739

Sarkari Naukri: बिजली विभाग में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 86100 रुपये महीना मिलेगी सैलरी

UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 1033 कार्यकारी सहायक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. यूपीपीसीएल भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता और अन्य डिटेल यहां देखें.

Sarkari Naukri: बिजली विभाग में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 86100 रुपये महीना मिलेगी सैलरी

UPPCL Executive Assistant Notification 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, यूपीपीसीएल ने 19 अगस्त, 2022 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार यूपीपीसीएल में कार्यकारी सहायक के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जमा कर सकते हैं. 

अधिसूचना 3 अगस्त, 2022 को जारी की गई थी. ग्रेजुएट जो 1 जनवरी, 2022 तक 21 से 40 साल की आयु के बीच हैं, यूपीपीसीएल के तहत उपलब्ध 1033 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीपीसीएल में कार्यकारी सहायक के पद के लिए आवेदन कैसे करें, यह जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.

UPPCL Recruitment 2022 – How to Apply

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर ‘Vacancy\Results’ का टैब मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां “APPLY ONLINE FOR THE POST OF "EXECUTIVE ASSISTANT" AGAINST ADVT. NO. 09/VSA/2022/EA" पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यह आवेदन फॉर्म है. अब आपको इसे भरना है. 

  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस पे कर दें. 

  • इतना करने के बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें.

अनारक्षित, ओबीसी एनसीएल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये की आवेदन फीस जमा करनी होगी. वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपये और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 12 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. 

भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या नकद चालान के माध्यम से किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर, 2022 है. उम्मीदवार यूपीपीसीएल भर्ती 2022 के संबंध में ज्यादा डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news