Trending Quiz: मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है? UPSC टॉपर भी नहीं दे पाए जवाब
Advertisement
trendingNow11847270

Trending Quiz: मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है? UPSC टॉपर भी नहीं दे पाए जवाब

General Knowledge Tricky Questions: आजकल नौकरियों में जनरल नॉलेज के सवाल हल करना बहुत जरूरी हो गया है. इसके जरिए पता लगाया जाता है कि अभ्यर्थी को अपने आसपास का कितना ज्ञान है. 

Trending Quiz: मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जिंदा रहता है? UPSC टॉपर भी नहीं दे पाए जवाब

General Knowledge Quiz: हम सभी जानते हैं कि आजकल किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) को पास करना बेहद जरूरत होती है. इसे पास किए बिना आप किसी भी सरकारी नौकरी की उम्मीद नहीं कर सकते. आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप प्रतियोगी परीक्षा में आगे निकल सकते हैं. 

सवाल 1: मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?
जवाब: दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. 

सवाल 2: मौत के बाद मनुष्य की हड्डियां कब तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं?
जवाब: मनुष्य की हड्डियां और स्किन करीब 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं.

सवाल 3: मरने पर आंखों को कितनी देर के अंदर ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है?
जवाब: मरने पर मनुष्य की आंखों को 6 घंटे के अंदर निकालना जरूरी होता है. 

सवाल 4: डेथ होने के बाद लिवर कितनी देर तक जीवित रहता है?
जवाब: डेथ होने पर लिवर 12 घंटे तक जीवित रहता है. इस अवधि में उसका ट्रांसप्लांट करना होता है.

सवाल: मरने पर हार्ट को कितनी देर में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है.  
जवाब: मरने के 6 घंटे के बाद हार्ट निकालकर दूसरे मरीज को लगाना जरूरी होता है. 

Trending news