GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.
Trending Photos
GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
सवाल- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब- 21 फरवरी को मनाया जाता है.
सवाल- 'विंग्स ऑफ फायर' पुस्तक किसने लिखी?
जवाब- एपीजे अब्दुल कलाम और अरुण तिवारी
सवाल- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं?
जवाब- बॉल्ड ईगल
सवाल- विश्व के सबसे गहरे महासागर का नाम बताएं?
जवाब- प्रशांत महासागर
सवाल- मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी का नाम बताएं?
जवाब- स्टेपीज़
सवाल- गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब- गुब्बारों में हीलियम गैस भरी जाती है.
सवाल- देवप्रयाग में कौन सी दो नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं?
जवाब- अलकनंदा और भागीरथी नदियां
सवाल- पृथ्वी पर सबसे गहरी समुद्री खाई का नाम बताएं?
जवाब- मेरियाना गर्त
सवाल- पीवी सिंधु किस खेल से सम्बंधित हैं?
जवाब- पीवी सिंधु बैडमिंटन खेल से सम्बंधित हैं.
सवाल- रोमियो एंड जूलियट के लेखक कौन हैं?
जवाब- विलियम शेक्सपियर ने रोमियो एंड जूलियट लिखी थी.
सवाल- नोड तने का कौन सा भाग होता है?
जवाब- नोड तने का वह भाग है जहां पत्ती जुड़ी होती है.
सवाल- भूकंप के वैज्ञानिक अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब- भूकंप के वैज्ञानिक अध्ययन को भूकंप विज्ञान के नाम से जाना जाता है.
सवाल- आइजोल भारत के किस राज्य की राजधानी है?
जवाब- मिजोरम
सवाल- जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी का नाम बताएं?
जवाब- श्रीनगर
सवाल- केंद्र शासित प्रदेशों का कार्यकारी प्रमुख कौन होता है?
जवाब- अध्यक्ष
सवाल- बुखारेस्ट किस देश की राजधानी है?
जवाब- रोमानिया