वैलेंटाइन डे को आमतौर पर प्यार और रोमांस का दिन माना जाता है, लेकिन इस साल कई लोगों ने इसे अपने एक्स-पार्टनर को 'स्पेशल' ट्रिब्यूट देने का एक अनोखा जरिया बना लिया.
Trending Photos
वैलेंटाइन डे को आमतौर पर प्यार और रोमांस का दिन माना जाता है, लेकिन इस साल कई लोगों ने इसे अपने एक्स-पार्टनर को 'स्पेशल' ट्रिब्यूट देने का एक अनोखा जरिया बना लिया. अमेरिका के कई चिड़ियाघरों और एनिमल प्रोटेक्शन सेंटर ने अजीबोगरीब फंडरेजर कैंपेन चलाए, जहां लोग अपने पूर्व प्रेमी या प्रेमिका के नाम पर चूहे, कॉकरोच और बिल्लियों का नाम रख सकते थे.
जो लोग अपने एक्स को भुला नहीं पा रहे थे या उनसे खफा थे, उनके लिए यह एक मजेदार मौका था. इनमें सबसे चर्चित कैंपेन अलास्का के बर्ड ट्रीटमेंट एंड लर्निंग सेंटर का 'लव हर्ट्स' फंडरेजर रहा. इसमें लोगों को 100 डॉलर देकर अपने एक्स के नाम पर एक जमे हुए चूहे का नाम रखने का मौका मिला, जिसे फिर एक विशाल शिकारी पक्षी (रैप्टर) को खिला दिया जाता था.
टेरी स्कॉट नाम की महिला ने अपने एक्स-हसबैंड के नाम पर एक चूहे को नाम देकर उसे एक उल्लू को खिलाने के लिए दान कर दिया. उन्होंने कहा कि ब्रेकअप के बाद खुद को थोड़ा स्पेशल महसूस कराने के लिए यह सही तरीका लगा.
कॉकरोच से लेकर हाथी की स्मेल तक
अमेरिका में कई अन्य जगहों पर भी ऐसे दिलचस्प कैंपेन चलाए गए. मिनेसोटा जू में लोग सिर्फ 10 डॉलर में अपने एक्स के नाम पर एक कॉकरोच का नाम रख सकते थे, जिसे बाद में किसी बड़े जानवर को खिलाया जाता था. टेनेसी के मेम्फिस जू ने 'डेटिंग या डंपिंग' कैंपेन शुरू किया, जहां लोग अपने लव पार्टनर के लिए एक क्यूट वीडियो (रेड पांडा के अंगूर खाने का) और अपने एक्स के लिए एक हाथी के 'पूपिंग' (मल त्यागने) का वीडियो खरीद सकते थे. वीडियो के अंत में लिखा जाता था.
लोगों को खूब भाया यह अजीबोगरीब ट्रेंड
कैली जॉनसन नाम की एक युवती ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नाम को सबसे ज्यादा 'स्मेल लिस्ट' में शामिल कराने के लिए अपने दोस्तों से डोनेशन दिलवाया. उनका कहना था कि अब मैं अपने एक्स से बात नहीं करती, लेकिन यह वीडियो मेरी गर्ल गैंग के लिए वैलेंटाइन डे पर एक बड़ा गिफ्ट होगा.