Advertisement
trendingPhotos2636196
photoDetails1hindi

मैसूर की ये 5 जगहें हैं घूमने के लिए एकदम परफेक्ट, आज ही कर लें यादगार ट्रिप की प्लानिंग

कर्नाटक भारत के खूबसूरत और प्रमुख राज्यों की लिस्ट में शामिल है. इस राज्य में कई बेहतरीन हिल स्टेशन और शानदार जगहें हैं, जो टूरिस्ट के लिए बहुत खास हैं. यहां टूरिस्ट जमकर विजिट करते हैं. कर्नाटक में सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरस्टी भी काफी तादाद में घूमने के लिए आते हैं.

मैसूर पैलेस

1/5
मैसूर पैलेस

कर्नाटक के मैसूर में घूमने के लिए मैसूर पैलेस बना हुआ है. यह काफी भव्य महल है. इसका आर्किटेक्चर लोगों को काफी आकर्षित करता है. यह काफी ऐतिहासिक पैलेस है. यहां कई दरबार हॉल और आंगन भी बने हैं.

 

चामुंडेश्वरी मंदिर

2/5
चामुंडेश्वरी मंदिर

मैसूर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में चामुंडेश्वरी मंदिर का नाम भी शामिल है. यह काफी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. यहां घूमने आने वाले श्रद्धालु और पूरे शहर का मनोरम दृश्य देखते हैं.

 

वृंदावन गार्डन

3/5
वृंदावन गार्डन

मैसूर का खूबसूरत गार्डन आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. इस गार्डन की खूबसूरत टूरिस्ट को अट्रैक्ट करती है. यहां के फव्वारे और लाइट शो काफी फेमस हैं. यहां आप खूब एंजॉय भी कर सकते हैं.

सेंट फिलोमेना चर्च

4/5
सेंट फिलोमेना चर्च

मैसूर की सबसे पुरानी चर्चों में से एक सेंट फिलोमेना चर्च भी है. इसका आर्किटेक्चर भी बहुत खास है. यहां सुंदर रंगीन कांच की खिड़कियां हैं, जो इस चर्च को और भी ज्यादा सुंदर बनाती हैं.

मैसूर चिड़ियाघर

5/5
मैसूर चिड़ियाघर

भारत के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक मैसूर चिड़ियाघर भी है. यहां आपको शेर, बाघ, हाथी, जिराफ सहित कई जीव देखने को मिलेंगे. यहां आप कई प्रजातियों के पक्षी भी देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़