Health Tips: पेट के कीड़ों को मारने के लिए नीम के फूल हैं पक्का इलाज, इसके फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow11622235

Health Tips: पेट के कीड़ों को मारने के लिए नीम के फूल हैं पक्का इलाज, इसके फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Neem flower: घर बैठे बिना पैसे का आप इलाज कर सकते हैं. गर्मियों में अधिकतर खुजली से संबंधित समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में नीम के फूल आपको काफी फायदेमंद साबित होंगे, क्योंकि नीम में एंटीसेप्टिक, एंटीमाइक्रोबियल, हीलिंग, कूलिंग के गुण होते हैं.

नीम का जूस

Neem flower benefit: गर्मी के मौसम में अधिकतर लोगों को पेट से संबंधित बीमारियां अधिक देखने को मिलती है. इसके अलावा त्वचा से संबंधित बीमारियां भी बढ़ जाती हैं. अब गर्मी ने दस्तक दे दी है तो स्वाभाविक है कि इनके मरीज भी अब धीरे-धीरे बढ़ेंगे. आज हम आपको ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप इन बीमारियों को दूर कर सकते हैं. सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी होगा कि ये बीमारियां आपको तभी लगती है जब आपका खान-पान गड़बड़ होता है. खून में गंदगी होने के कारण त्वचा से संबंधित बीमारियां होती हैं. खानपान खराब होने के कारण ही पेट से संबंधित बीमारियां पनपती हैं, जो आगे चलकर बड़ा रूप ले सकती हैं. इन बीमारियों से अगर बचना है तो बाजार की दवाइयों से अच्छा है कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों की सलाह लें.

बिना पैसों का इलाज
जिनको पित्त से संबंधित दिक्कत होती है उनके अंदर ये बीमारियां ज्यादा देखने को मिलती है. यदि आप नीम के ताजे फूल और ताजी पत्तियों का इस्तेमाल करें तो आपको जल्द से जल्द इन बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा. घर बैठे बिना पैसे का आप इलाज कर सकते हैं. गर्मियों में अधिकतर खुजली से संबंधित समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में नीम के फूल आपको काफी फायदेमंद साबित होंगे, क्योंकि नीम में एंटीसेप्टिक, एंटीमाइक्रोबियल, हीलिंग, कूलिंग के गुण होते हैं.

पेट के लिए है फायदेमंद
गर्मी के मौसम में अधिकतर लोगों को पेट में कीड़े और तेजाब बनने की समस्या अधिक आती है. नीम के फूल और पत्ते कड़वे स्वाद के होने के कारण ये पेट के कीड़ो को मार देते हैं. नीम के फूल और पत्तों में खून साफ करने और लीवर के कामकाज को बढ़ावा देने की क्षमता होती है. यदि खून साफ रहेगा तो चर्म रोगों से भी छुटकारा मिल जाएगा. यदि नीम के फूलों का रस आप पीते हैं तो मलेरिया जैसी बीमारियां भी नहीं होंगी, क्योंकि इसमें ज्वरनाशक गुण पाए जाते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल
इन दिनों पेड़ों में नए पत्ते और फूल आ रहे हैं. डॉक्टरों की मानें तो पेड़ पर हरे पत्ते और सफेद रंग के फूल उग रहे हैं. आप फूल या पत्तियों का ताजा रस निकालकर इसे सुबह खाली पेट 5 से 10ml मात्रा में लें और इसके आधे घंटे बाद तक कुछ भी ना खाएं. जिन लोगों को गर्मियों में फोड़ा, फुंसी, दाने की समस्या होती है तो वह लोग फूल पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर उस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं. 2 दिन में आपको इसका फायदा दिखेगा. नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उससे स्नान करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.

Trending news