Toilet Cleaning Without Chemical: टॉयलेट सीट के दाग जो महंगे केमिकल वाले क्लीनर से भी नहीं जाते हैं, उसे आप बेकिंग सोडा के इस ट्रिक से जड़ से साफ कर सकते हैं.
Trending Photos
Toilet Seat Saaf Karne Ka Tarika: टॉयलेट सीट पर दाग अक्सर गंदगी और नमी के कारण बन जाते हैं. ये दाग न केवल देखने में खराब लगते हैं, बल्कि हाइजीन के नजरिए से भी मुनासिब नहीं होता है. ऐसे में इसकी सफाई के लिए जल्द से जल्द उपायों को करना जरूरी है.
इसे आप केमिकल वाले महंगे क्लीनर की जगह बेकिंग सोडा से भी साफ कर सकते हैं. टॉयलेट सीट के जिद्दी दागों को हटाने के लिए यह एक प्रभावी और सस्ता उपाय है. यहां आप इसके इस्तेमाल के तरीके को डिटेल में जान सकते हैं-
बेकिंग सोडा से टॉयलेट सीट की सफाई का तरीका
सामग्री
- 2-3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 कप सफेद सिरका
- पानी
- एक मुलायम ब्रश या स्पंज
दाग हटाने की प्रक्रिया
सबसे पहले टॉयलेट सीट को अच्छे से सूखा लें. फिर, बेकिंग सोडा को टॉयलेट सीट के दाग वाले हिस्से पर छिड़कें. यदि दाग ज्यादा गहरे हों, तो आप बेकिंग सोडा को थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- हर समय चमचमाता नजर आएगा बाथरूम, इन तरीकों से सफाई के लिए यूज करें बेकिंग सोडा
सिरका का इस्तेमाल
इसके बाद एक कप सफेद सिरके को बेकिंग सोडा पर डालें. सिरका डालने पर थोड़ा झाग उठेगा, जो दागों को नरम करने में मदद करेगा.
ब्रश से रगड़े
अब एक मुलायम ब्रश या स्पंज से दागों वाले हिस्से को अच्छे से रगड़ें. यह दागों को पूरी तरह से हटाने में मदद करेगा. अगर दाग पुराने हैं, तो इस प्रक्रिया को कुछ मिनटों तक दोहराएं.
पानी से धो लें
अब टॉयलेट सीट को अच्छे से पानी से धो लें. सुनिश्चित करें कि बेकिंग सोडा और सिरका पूरी तरह से निकल जाएं.
इसे भी पढ़ें- सूखने के बाद कपड़ों में रह जाते हैं डिटर्जेंट के धब्बे, सफेद दागों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.