Shalini Passi Skin Care Tips: महंगे प्रोडक्ट से एजिंग को सिर्फ छिपाया जा सकता है. यदि आप सच में लंबे समय तक जवां दिखना चाहते हैं, तो शालिनी पासी की इस टिप्स को आज से ही फॉलो करना शुरू कर दे.
Trending Photos
How To Look Young In 40's: 40 की उम्र में कदम रखते ही त्वचा ढीली पड़ने लगती है, जो कि एजिंग की शुरुआती संकेत है. इस एक लक्षण कंट्रोल करने के लिए लोग न जाने कितनी ही मशक्कत और पैसे खर्च करते हैं, लेकिन फिर भी इसे कुछ ही समय के लिए छिपा पाते हैं.
लेकिन नेटफ्लिक्स के शो फेब्यूलेस लाइव्स vs बॉलीवूड वाइव्स के सीजन 3 में पहुंची दिल्ली की करोड़पती 49 साल की शालिनी पासी ने एक ऐसे राज से पर्दा हटाया है, जो कि वास्तव में लंबे समय तक त्वचा को जवां रहने में मदद कर सकता है.
शालिनी पासी ग्लोइंग स्किन सीक्रेट
करोड़ों की मालकिन शालिनी पासी की ढलती उम्र में स्किन एक यंग गर्ल की तरह चमकती और टाइट नजर आती है. इसका सीक्रेट वह अपने इमोशनल हेल्थ को बताती है. वह स्ट्रेस नहीं लेती हैं, क्योंकि इसका असर त्वचा के साथ पूरे हेल्थ पर पड़ता है. वह हमेशा खुश रहती हैं, और किसी के प्रति कोई गुस्सा नहीं रखती.
इसे भी पढ़ें- 49 की उम्र में भी नहीं सिर पर सफेद बाल, ये होममेड शैंपू यूज करती हैं शालिनी पासी, नोट करें बनाने का तरीका
स्ट्रेस लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, जो लोग ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, वह दूसरों के मुकाबले तेजी से बुढ़े नजर आते हैं. स्ट्रेस शरीर में सूजन और सेल्स को डैमेज करने का काम करता है, जिसका असर त्वचा पर झुर्रियों, ड्राईनेस, डलनेस, पिंपल के रूप में नजर आता है.
पॉजिटिव रहना जरूरी
शालिनी पासी पॉजिटिव वातावरण को बहुत महत्व देती हैं, इसे अपने लिए सुनिश्चित भी करती है. उनके अनुसार, पॉजिटिविटी एक च्वाइस है, जो फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है, जिसे प्रयासों से पाया जा सकता है. इसके लिए वह मेडिटेशन भी करती हैं.
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर मुहांसे पेट में भरी गंदगी का संकेत, आंतों की सफाई के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 चीजें
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.