लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कहां है? आ गई ये लेटेस्ट जानकारी, एक्शन में आई पुलिस
Advertisement
trendingNow12497647

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कहां है? आ गई ये लेटेस्ट जानकारी, एक्शन में आई पुलिस

Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के सलाखों के पीछे होने के कारण अनमोल बिश्नोई ही गैंग को ऑपरेट करता है और पिछले कुछ महीनों में सलमान खान (Salman Kan) के घर के बाहर गोलीबारी और बाबा सिद्दीकी की हत्या समेत कई कारनामों में उसका नाम  चुका है.

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कहां है? आ गई ये लेटेस्ट जानकारी, एक्शन में आई पुलिस

US alert on Anmol Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में बना हुआ है. जेल में बंद होने के बाद भी लॉरेंस का गैंग लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके पीछे उसके भाई अनमोल बिश्नोई का हाथ है. अब अनमोल को लेकर नई जानकारी सामने आई है और अमेरिकी अधिकारियों ने अलर्ट भेज बताया है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. इसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है और अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मुंबई पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

अनमोल बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में फंसा हुआ है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने विशेष अदालत में प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी. 16 अक्टूबर को उन्होंने अदालत को बताया था कि वे अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाना चाहते हैं, ताकि उस पर आरोप लगाए जा सकें. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को अपने बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की ओर से कई ऑपरेशनों को अंजाम देने में शामिल है.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई '5 दुश्मनों' से घिरा! सलाखों के पीछे भी बढ़ गया है खतरा; जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

कई बड़े ऑपेशन में शामिल रहा है अनमोल

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के सलाखों के पीछे होने के कारण अप्रैल में सलमान खान (Salman Kan) के घर के बाहर गोलीबारी सहित कई बड़े ऑपरेशन अनमोल द्वारा किए जाने का आरोप है. अनमोल का नाम हाल ही में एनसीपी (अजीत पवार) नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqu) की हत्या में भी सामने आया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अनमोल ने नेता पर गोली चलाने वाले आरोपी से बात की थी.

अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पिुछले महीने अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वॉन्टेड अपराधियों की सूची में भी रखा गया है.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट में सलमान खान सबसे ऊपर, जानें हिट लिस्ट में और कौन-कौन शामिल

लॉरेंस की जगह देखता है गैंग का काम

अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) उर्फ भानु जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और उसकी गैरमौजूदगी में गैंग का सारा काम देखता है. माना जाता है कि वह कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता है. अधिकारियों ने कहा कि उसके सिर पर इनाम की घोषणा पिछले महीने की गई थी. उन्होंने कहा कि मुंबई के बांद्रा में गत 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है.

मुंबई की एक अदालत ने सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों में से एक को पिछले दिनों जमानत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने कहा था कि उन्होंने अनमोल बिश्नोई के कहने पर सलमान को मारने की मंशा से या इसकी जानकारी होते हुए इस काम को अंजाम दिया था. पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल और लॉरेंस को मामले में वॉन्टेड आरोपी के तौर पर दर्शाया गया है. लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाए जाने की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था.
(इनपट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news