वाराणसी में दो नावों की जोरदार टक्कर, 60 लोग गंगा में गिरे, महाकुंभ से आए यात्री थे सवार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2625049

वाराणसी में दो नावों की जोरदार टक्कर, 60 लोग गंगा में गिरे, महाकुंभ से आए यात्री थे सवार

 Varanasi Hindi News: वाराणसी में मान मंदिर घाट के पास दो नावों की जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद प्रशासन और एनडीआरएफ ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया, जिससे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. 

Varanasi News

 Varanasi Hindi News/दिनेश मिश्रा: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मान मंदिर घाट के उस पार यात्रियों से भरी एक नाव के दूसरे नाव से टकराने गई. जिससे ओडिशा के 60 लोग गंगा नदी में गिर गए. यह यात्री महाकुंभ से लौट रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और नाव सवारों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

इस घटना के पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की. अब छोटी नावों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा, सूर्यास्त के बाद नौका संचालन नहीं होगा, और सभी नावों पर लाइफ जैकेट अनिवार्य रहेगा. ओवरलोडिंग करने पर सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस कमिश्नर ने हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की. 

और पढे़ं: महाकुंभ के बीच काशी में कोहराम, वंदे भारत समेत दर्जनों ट्रेनें रद्द, लाखों श्रद्धालु विश्वनाथ धाम से रेलवे स्टेशन तक फंसे

महाकुंभ मेले में सब-इंस्पेक्टर की भगदड़ में मौत, अंजनी कुमार राय बहराइच में थे तैनात

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi  Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news