Varanasi News: वाराणसी में लगेगा रोजगार का महामेला, पूर्वांचल के कई जिलों से रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं में होड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2569790

Varanasi News: वाराणसी में लगेगा रोजगार का महामेला, पूर्वांचल के कई जिलों से रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं में होड़

Varanasi Hindi News: 14 से 15 हजार बेरोजगारों को काशी सांसद रोजगार मेला में रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है जिसमें 300 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग ले पाएंगी. कक्षा 5 से  बीटेक व एमटेक तक के छात्र नौकरी पा सकेंगे.

Kashi Sansad Rojgar Mela

वाराणसी: बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, अब रोजगार पाने का उनका लक्ष्य जल्दी ही पूरा होने वाला है. युवाओं को रोजगार दिया जा सके इसके लिए आगामी चार व पांच जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा राजकीय आइटीआइ, करौंदी में बड़े स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजित किया जाएगा. अब तक नौ हजार से ज्यादा बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा इसके लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है. हालांकि जिन अभ्यर्थीने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, इसके लिए आपको वेबसाइट- egister.kashisansadrojgarmela.com पर जाना होगा. 

फार्म बिल्कुल मुफ्त
जानकार आनलाइन फार्म बिल्कुल मुफ्त भरे जा सकते हैं है. पिछले साल की बात करें तो  काशी सांसद रोजगार मेला में युवाओं को नौकारी दी गई थी. इस मेले में 11,200 बेरोजगार रोजगार पाने में सफल रहे थे. वहीं उम्मीद है कि 14 से 15 हजार बेरोजगारों को रोजगार मेला में नौकरी मिल सकेगी.

इन कंपनियों को मेला में आने से रोका जाएगा
300 से ज्यादा कंपनियां मेला में हिस्सा लेने वाली हैं जो युवाओं रोजगार मुहैया कराएंगी. इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कंपनी में नौकरी पाने के बाद अभी युवा तैनात हैं या नहीं. कभी-कभी देखने व सुनने में ऐसा भी आता है कि तीन चार महीने बाद युवाओं को कंपनियां नौकरी से निकाल देती हैं. ऐसे में इस तरह की जानकारी मिलने पर कंपनियों को मेला में आने से रोक दिया जाएगा.

काशी सांसद रोजगार मेला में लगने वाले पैकेज 
काशी सांसद रोजगार मेला में लगने वाले पैकेज की बात करें तो एक लाख 80 हजार से लेकर छह लाख वार्षिक पैकेज युवाओं को नियुक्त होने का मौका मिलेगा. जिसमें कक्षा पांच से लेकर बीटेक से एमटेक तक छात्र रोजगार हासिल कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि  आइआइटी करौंदी में सीवी बनवाने व फार्म 25 दिसंबर से भरने जैसी व्यवस्था भी होगी. रोजगार मेला में प्रमुखता से मारूति सुजुकी से लेकर नेटेप्स जैसे कई कंपनिया आएंगी. 

शामिल होने वाली कंपनियांये हैं- 
मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो
साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से लेकर फ्लिपकार्ट
अमेजन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी
होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इंडिया इंटरनेशल
जेएचवी कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक
राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स
डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज
जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स
वालकरू इण्टरनेशनल, जेके सीमेंट, एमआरएफ टायर
हैप्पी लाइफ इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी

और पढ़ें- Sambhal News: संभल में मिलीं तीन मूर्तियां, प्राचीन शिव मंदिर के पास चौंकाने वाला खुलासा

और पढ़ें- जनरल डिब्‍बों में सफर करने वालों को न्‍यू ईयर का तोहफा, शिवगंगा समेत इन ट्रेनों में आरामदायक सफर 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news