Lucknow In Hindi: लखनऊ में एक बैंक में बड़ी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बैंक के 20 से अधिक लॉकर खाली कर दिया गया और लाखों के गहने उड़ा दिए गए. बैंक से चिनहट पुलिस चौकी की दूरी चंद कदम है.
Trending Photos
लखनऊ: लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां के इंडियन ओवरसीज बैंक में बदमाशों ने दीवार काटकर बैंक के 20 से अधिक लॉकर खाली कर डाले और लाखों के गहने उड़ा ले गए. साथ ही नकदी भी लूट ले गए. देखने वाली बात है कि इंडियन ओवरसीज बैंक, चिनहट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर है.
बैंक में सेंधमारी
फर्नीचर की दुकान के पीछे से दीवार काटकर चोरों ने अंदर जाने का प्रयास किया. चिनहट के मटियारी स्थित ओवरसीज बैंक के मैनेजर संदीप ने पुलिस को सूचना दी थी. बैंक के बगल के प्लांट से बैंक में चोरों ने पहले तो दीवार काटी और फिर बैंक में सेंधमारी की. सूचना पर तत्काल पुलिस के अधिकारी के साथ ही फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई.
जांच में लगाई गई 6 टीम
जांच में सामने आया कि करीब चार लोग दीवार काटकर बैंक में दाखिल हुए और बैंक के कुछ लॉकर को खोलकर उसमें रखे सामान लेकर फरार हो गए. वहीं, बैंक मैनेजर के मुताबिक 12 लाख से भरा एक और लॉकर सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था और गार्ड भी नहीं था जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की जांच के लिए 6 टीम लगाई गई है इसमें क्राइम टीम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : UP News: 31 दिसंबर तक बिजली बकाया न चुकाया तो... OTS के बाद विद्युत विभाग की कड़े एक्शन की तैयारी
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी के गांवों को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, PMGSY योजना से घनी आबादी वाले इलाके
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!