UP News: लखीमपुर से उन्नाव-हरदोई तक 5 बड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार का ऐलान, मथुरा-काशी विश्वनाथ धाम जैसा कॉरिडोर बनेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2570081

UP News: लखीमपुर से उन्नाव-हरदोई तक 5 बड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार का ऐलान, मथुरा-काशी विश्वनाथ धाम जैसा कॉरिडोर बनेगा

UP Hindi News: सीएम ने पांच जिलों के मंदिरों को पर्यटन विकास योजना में शामिल किया है. इसके लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. इस पहल का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है. 

P Tourism, Temple Development, Yogi Government, AI PHOTO

Uttar Pradesh  News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान किया है. इसमें लखीमपुर खीरी से उन्नाव हरदोई फर्रुखाबाद जैसे पांच बड़े जिलों के मंदिरों को शामिल किया गया है. इसके लिए करोड़ों रुपये का बजट घोषित किया गया है, ताकि मथुरा, काशी और अयोध्या जैसा भव्य स्वरूप इन धार्मिक स्थलों को दिया जा सके.

लखीमपुर खीरी के पालननाथ मंदिर के लिए 1.13 करोड़ रुपये की लागत तय की गई है, जिसमें से 50 लाख रुपये की किश्त जारी हो चुकी है. हरदोई के कुशीनाथ मंदिर के विकास के लिए 67.80 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है. अमेठी के बूढ़े बाबा मंदिर के लिए 86 लाख रुपये और उन्नाव के फूलमती देवी मंदिर के लिए 35 लाख रुपये की राशि तय की गई है.

उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है. वर्ष 2023 में 48 करोड़ पर्यटक विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचे, और 2024 में यह संख्या 50 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के कारण यहां पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. 

इसे भी पढे़: Greenery in UP:राजस्थान-झारखंड जैसे राज्यों को पछाड़ नंबर 2 पहुंचा यूपी, सीएम योगी का मिशन ग्रीन रंग लाया

यूपी के इस शहर में खुलेगी पशु चिकित्सा की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, 600 एकड़ में होगी तैयार

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Lakhimpur Kheri Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news