UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. यूपी में ठंड का सिलसिला थमता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार जनवरी में फिर यूपी में काले बादल छाएंगे. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है.
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम अपने पूरे शबाब पर है.पछुआ हवाओं के चलते शीतलहर का असर है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहने की संभावना है. शनिवार को दिन भर ज्यादातर इलाकों में तेज रफ्तार से पछुआ हवा चली. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बूंदाबांदी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव से कोहरे में कमी आएगी. आने वाले दिनों में एक बार फिर बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा.
आज, 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने रविवार यानी कि 26 जनवरी के लिए कोहरे के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. 26 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. शनिवार को लखनऊ समेत कई जिलों में दोपहर में अच्छी धूप निकली जिससे लखनऊ सहित अधिकांश जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है. हालांकि, देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से रविवार के लिए किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है.
5 DAY WEATHER FORECAST AND WARNING OF UTTAR PRADESH DATED 25.01.2025 pic.twitter.com/3lvRL5FTiM
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) January 25, 2025
आने वाले दिनों में बूंदाबांदी यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. आने वाले दिनों में एक बार फिर बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. निकलेगी धूप आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धूप निकलने की संभावना है, जिससे दिन का तापमान बढ़ सकता है. सुबह और शाम में ठंड और कोहरे देखने को मिलेगा. पश्चिमी हिस्से से विक्षोभ के गुजरने के बाद अब प्रदेश में उत्तरी पछुआ हवाएं चलने लगी हैं, जो मौसम में बदलाव ला रही हैं.
क्या है कोहरे को लेकर अलर्ट
राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हामीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है. तेज हवाएं चलेंगी अगले दो दिनों तक हवा की रफ्तार अधिक होने से दिन के पारे में कोई बदलाव नहीं होगा, जबकि रात का पारा गिरेगा. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार के बाद हवा की रफ्तार में कमी आएगी. इसके कारण दिन व रात दोनों का पारा बढ़ेगा. जनवरी में फिलहाल मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
अयोध्या सबसे ठंडा
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान रामनगरी अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, कानपुर में सबसे ज्यादा तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा.