Maha kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक वाहनों पर रोक, वीआईपी को भी छूट नहीं, प्रयागराज जाने वाले पढ़ लें एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2617139

Maha kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक वाहनों पर रोक, वीआईपी को भी छूट नहीं, प्रयागराज जाने वाले पढ़ लें एडवाइजरी

Maha kumbh 2025: 25 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ क्षेत्र में सभी वाहन पास अमान्य होंगे. इस अवधि के दौरान महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा. भारी भीड़ और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक रूट डायवर्जन लागू किया है.

Mahakumbh 2025

 Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना आ रहे हैं. 29 जनवरी को 'मौनी अमावस्या' पर महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग सकते हैं. आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए विशेष यातायात और पार्किंग व्यवस्था की गई है. महाकुंभ क्षेत्र में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ क्षेत्र में सभी वाहन पास अमान्य होंगे. इस अवधि के दौरान महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा.

वाहन निकटतम पार्किंग सुविधा पर पार्क करें-प्रयागराज ट्रैफिक

पुलिस प्रयागराज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक मीडिया सेंटर या अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर तक पहुंचने के लिए, कृपया अपना वाहन निकटतम पार्किंग सुविधा पर पार्क करें और आगे बढ़ने के लिए जीपीएस स्थान का पालन करें. सुविधा और सुरक्षा के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है. भारी भीड़ और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक रूट डायवर्जन लागू किया है. महाकुंभ क्षेत्र में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक सभी वाहन पास निष्प्रभावी रहेंगे, जैसा कि वाहन पास पर स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है. इस अवधि के दौरान महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जो न घोषित किया गया है.

आवश्यक रूट डायवर्जन

भारी भीड़ और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने ट्रैफिक प्रबंधन के तहत आवश्यक रूट डायवर्जन किए हैं. कुंभ प्रशासन की ओर से कहा गया है कि, महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले लोगों से अपील की जाती है कि वे अपनी गाड़ियों को किसी निकटवर्ती पार्किंग स्थल पर पार्क करें. फिर इसके बाद, अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर और मीडिया सेंटर तक पहुंचने के लिए जीपीएस लोकेशन का पालन करें. प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि उनकी सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें. सभी से यह अपेक्षाएं हैं कि वे इन दिशानिर्देशों का पालन करते हुए महाकुंभ क्षेत्र में बिना किसी असुविधा के अपना अनुभव सुखद बनाएं.

मौनी अमावस्या के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्देश

नागावासुकी पार्किंग (बक्शी बांध): बालसन चौराहे से हासिमपुर पुल होते हुए नागावासुकी रैम्प से नीचे पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं.

काली-2 पार्किंग :ओल्ड जीटी रोड से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु अलोपी देवी मंदिर के बगल होते हुए बाघम्बरी रोड के माध्यम से अलोपी देवी मंदिर के पास बने अस्थाई थाना क्षेत्र में अपना गाड़ी पार्क करें.

बघाड़ा पार्किंग: बालसन चौराहे से हासिमपुर पुल होकर बक्शी बांध से उतरकर पानी की टंकी के पास वाहन को खड़ा कर सकते हैं.

कर्नलगंज इंटर कॉलेज और मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड पार्किंग: अशोक नगर और कटरा क्षेत्र से आने वाले लोग कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हॉस्टल ग्राउंड में अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.

ईसीसी डिग्री कॉलेज व जमुना क्रिश्चियन स्कूल पार्किंग: पुराने शहर से यमुना बैंक रोड के रास्ते आने वाले श्रद्धालु ईसीसी डिग्री कॉलेज और जमुना क्रिश्चियन स्कूल की पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सकेंगे.

गंगेश्वर महादेव पार्किंग: तेलियरगंज, शिवकुटी और गोविंदपुर से अप्ट्रॉन चौराहा होकर गंगेश्वर मंदिर के पास वाहन को पार्क किया जा सकता है.

प्लॉट नं. 17 पार्किंग:जवाहर चौराहा, जीटी रोड, हर्षवर्धन चौराहा और बांगड़ चौराहा होते हुए.

सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पार्किंग: एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड में अपना गाड़ी खड़ी कर सकेंगे.

आईईआरटी ग्राउंड पार्किंग: मम्फोर्डगंज से मजार चौराहे के माध्यम से ईईआरटी ओवर ब्रिज पार करके लोग आईईआरटी ग्राउंड में पार्किंग कर सकते हैं.

Trending news