UP News: नशे के सौदागरों से 1400 करोड़ के ड्रग्स जब्त, कारखानों पर चला योगी का बुलडोजर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1978935

UP News: नशे के सौदागरों से 1400 करोड़ के ड्रग्स जब्त, कारखानों पर चला योगी का बुलडोजर

UP News: नशे के सौदागरों से 1400 करोड़ के ड्रग्स जब्त यूपी की योगी सरकार की पुलिस ने अभियान चलाकर जब्त किए हैं. नशीले पदार्थों के कारखानों पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है.

Yogi Adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशे के आगोश में धकेलने वाले मादक पदार्थों के सौदागरों पर योगी सरकार कहर बनकर बरस रही है. पिछले कुछ वर्षों में अवैध नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई ने उनकी कमर तोड़ के रख दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी मॉनिटरिंग का ही असर है कि वर्ष 2020 से लेकर अक्टूबर 2023 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर 2 लाख 41 हजार किलोग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1400 करोड़ से अधिक कीमत आंकी गयी है. वहीं 40 हजार से अधिक मुदकमे दर्ज कर 45 हजार से अधिक सौदागरों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. योगी सरकार द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से न केवल प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे होने वाले अपराध पर भी लगाम लगी है.

हापुड़, मथुरा में जब्त की गई संपत्ति
एडीजी क्राइम एस के भगत ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई में तीन साल 10 माह में कुल 2,41,431 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है। इसमें 1,94,346 किलोग्राम गांजा, 40,359 किलोग्राम डोडा (पोस्ता तृण), 2,032 किलोग्राम अफीम, 3,518 किलोग्राम चरस, 984 किलोग्राम हेरोइन (स्मैक), 186 किलोग्राम मारफीन और 3.82 किलोग्राम कोकीन शामिल है। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ कुल 40,929 मुकदमे दर्ज कर कुल 45,8,23 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला गया। साथ ही धारा 68 (ई) व (एफ) के तहत हापुड़ व मथुरा में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। 

ध्वस्त किये गये कारखाने 
उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने अक्टूबर-23 तक 9349.93 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। इसमें 43 किलोग्राम मार्फिन, 4.85 किलोग्राम हेरोइन (स्मैक), 79.22 किलोग्राम चरस, 35.89 किलोग्राम अफीम, 5965.15 किलोग्राम डोडा (पोस्ता तृण) और 3259.92 किलोग्राम गांजा शामिल है। वहीं एएनटीएफ ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 71 मुकदमे दर्ज कर 187 लोगों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ ने प्रदेश में संचालित तीन अवैध मादक पदार्थों के कारखानों को ध्वस्त किया है। इसमें 2 आगरा और एक बरेली का कारखाना शामिल है। 

कानपुर जोन में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई
एएनटीएफ डीआईजी अब्दुल हमीद ने बताया कि इस वर्ष अब तक प्रदेश के आठ जोन में 40,905 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया, जबकि अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ 6013 मुकदमे दर्ज कर 7539 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सबसे अधिक कानपुर जोन में 10816 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया, वहीं दूसरे नंबर पर वाराणसी जोन में 7,763 किलोग्राम, जबकि तीसरे नंबर पर मेरठ जोन में 4,626 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया,

इसी तरह 7 पुलिस कमिश्नरेट में 13,961 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया, जबकि अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ 1322 मुकदमे दर्ज कर 1635 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें सबसे अधिक आगरा कमिश्नरेट ने 4,460 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया, वहीं दूसरे नंबर पर कानुपर कमिश्नरेट में 3,265 किलोग्राम, जबकि तीसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर में 2,703 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया.

Trending news