ग्रेनोवासियों के लिए जरूरी खबर, अगले दो महीने के लिए इस रूट पर होगा डायवर्जन, यहां देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1244253

ग्रेनोवासियों के लिए जरूरी खबर, अगले दो महीने के लिए इस रूट पर होगा डायवर्जन, यहां देखें पूरी डिटेल

पर्थला गोलचक्कर पर फ्लाईओवर के निर्माण को गति देने के लिए नोएडा प्राधिकरण यहां दो माह तक रूट डायवर्जन करेगा. गोलचक्कर को अगले 15 दिनों में अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. 

ग्रेनोवासियों के लिए जरूरी खबर, अगले दो महीने के लिए इस रूट पर होगा डायवर्जन, यहां देखें पूरी डिटेल

ग्रेटर नोएडा: पर्थला गोलचक्कर पर फ्लाईओवर के निर्माण को गति देने के लिए नोएडा प्राधिकरण यहां दो माह तक रूट डायवर्जन करेगा. गोलचक्कर को अगले 15 दिनों में अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद गोलचक्कर के रास्ते फेज-दो, सेक्टर-80 की ओर से एनएच-9 की तरफ वाहन सीधे नहीं जा सकेंगे.

गौर सिटी की ओर से आने वाले वाहन एनएच-9 की ओर जाने के लिए गोलचक्कर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. रूट डायवर्जन से करीब 1.50 लाख लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद नोएडा से ग्रेनो वेस्ट के बीच की राह आसान हो जाएगी.

कंफर्म टिकट मिलने में अब नहीं होगी परेशानी, यहां जानें Tatkal Ticket Booking का आसान तरीका

केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाने का काम होगा शुरू
गोलचक्कर के ऊपर केबल सस्पेंशन ब्रिज बनाने का काम शुरू किया जाना है. साथ ही, ब्रिज के दोनों ओर उतरने-चढ़ने के लिए रैंप बनाने का काम भी तेज किया जाएगा. इसके लिए गोलचक्कर पर वाहनों का दबाव कम करना होगा. पर्थला गोलचक्कर के रास्ते किसान चौक से सेक्टर-71 की ओर वाहन जा सकेंगे

पर्थला गोलचक्कर चौराहे पर जाम से मिलेगी निजात 
पर्थला गोलचक्कर चौराहे को नोएडा-ग्रेनो वेस्ट का बॉर्डर कहा जाता है. जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्राधिकरण सेक्टर-71 चौराहे से किसान चौक की दिशा में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से 700 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनवा रहा है. 

Jamun Benefits: इन बीमारियों को जड़ से उखाड़ देते हैं जामुन के बीज और छाल, ऐसे करें इस्तेमाल

परियोजना में दो महीने की देरी संभव
इस परियोजना की समय सीमा 24 जून निर्धारित थी, लेकिन अगस्त से पहले काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है. फ्लाईओवर के बीच गोलचक्कर के ऊपर तारों पर लटका सस्पेंशन ब्रिज बनेगा. इसके पिलर तैयार हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा की ओर से नोएडा की ओर फ्लाईओवर का एक तरफ से रैंप का काम जारी है.

ऐसे किया जाएगा रूट डायवर्जन
1.डीएससी रोड, फेज-दो, सेक्टर-80, 115, 118 की ओर से गढ़ी चौखंडी, सेक्टर-69, 63ए, छिजारसी व एनएच-9 की ओर जाने के लिए पर्थला गोलचक्कर से बायीं ओर मुड़कर सेक्टर-71 की ओर 400 मीटर आगे जाकर यू-टर्न लेकर सेक्टर-121 होकर जा सकेंगे.

2.किसान चौक की ओर से पर्थला गोलचक्कर के रास्ते गढ़ी चौखंडी, छिजारसी व एनएच-9 की ओर जाने वालों के लिए गोलचक्कर से दायीं ओर का रास्ता बंद रहेगा. वाहनों को सीधे जाकर 400 मीटर आगे से यू-टर्न लेकर सेक्टर-121 होते हुए जाना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news