मुख्तार अंसारी की करीबी डॉ. अलका राय पर बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत 2.5 करोड़ का अस्पताल कुर्क
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1378659

मुख्तार अंसारी की करीबी डॉ. अलका राय पर बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत 2.5 करोड़ का अस्पताल कुर्क

एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी की करीबी डॉ. अलका राय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है.

मुख्तार अंसारी की करीबी डॉ. अलका राय पर बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत 2.5 करोड़ का अस्पताल कुर्क

अजीत सिंह/लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) एंबुलेंस कांड में सहयोगी डॉ. अलका राय के हॉस्पिटल श्याम संजीवनी को बाराबंकी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर कुर्क किया है. इस अस्पताल के नाम से ही मुख्तार अंसारी द्वारा उपयोग की जाने वाली एंबुलेंस थी, जिससे वह पूरे प्रदेश और देश में चलता था. 

पंजाब में रोपड़ जेल में भी रहने के दौरान इस एंबुलेंस का इस्तेमाल हुआ था, जो बाराबंकी से रजिस्टर्ड थे. जिसके बाद अलका राय और उनके अस्पताल के एक डॉक्टर को जेल भी जाना पड़ा था. अब गैंगस्टर एक्ट के तहत अस्पताल को कुर्क किया है. इस संपत्ति की कुल कीमत दो करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है. 

गौरतलब है कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को कोर्ट से लाने और ले जाने के लिए बाराबंकी जिले के नंबर की एक एंबुलेंस चर्चा में आ गई थी. जांच में पता चला कि मऊ जिले की श्याम संजीवनी हॉस्पिटल को संचालित करने वाली डॉक्टर अलका राय की एंबुलेंस है. इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत आधा दर्जन से ऊपर लोग जेल गए थे. जिसमें सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है. फिलहाल डॉक्टर अलका राय और उनके साथी डॉक्टर एसएन राय जमानत पर हैं. 

Trending news