Mahashivratri 2023 does and donts: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार है. बाबा भोले के भक्त इस दिन शिवजी की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे काम है, जिनको इस दिन नहीं करना चाहिए, ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है.
Trending Photos
Maha Shivaratri 2023: शिवजी के भक्त महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri 2023) का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी होने वाले इस पर्व पर बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन शिवभक्तों को इस दिन कुछ चीजों को नहीं करना चाहिए. यहां जानिए उनके बारे में, साथ ही महाशिवरात्रि की तारीख से लेकर पूजाविधि सहित पूरी जानकारी.
कब है महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri 2023 Date)
महाशिवरात्रि की तारीख की बात करें तो यह इसी महीने 18 फरवरी को मनाई जाएगी. इसकी शुरुआत 18 फरवरी शनिवार रात रात 8 बजकर 02 मिनट पर होगी जो अगले दिन 19 फरवरी रविवार को शाम 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. बाबा के भक्त इस दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं.
महाशिवरात्रि का क्या है महत्व (Mahashivratri 2023 significance)
शिवजी के त्योहार महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म में खास महत्व है, मान्यता अनुसार इस दिन शिवजी और मां पार्वती का विवाहोत्सव था. दोनों की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
महाशिवरात्रि पर ये काम भूलकर भी न करें
1 - महाशिवरात्रि पर सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए. सुबह जल्द उठकर स्नान और पूजा पाठ के बाद खानपान करना चाहिए.
2- इस दिन काले कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है, इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए.
3- शिवजी को केतकी के फूल नहीं अर्पित करने चाहिए, मान्यतानुसार इनको भोलेनाथ ने शापित किया था.
4 - शिवजी को टूटे हुए चावल या अक्षत नहीं चढ़ाने चाहिए.
5- शिवलिंग पर चढ़ाए गए प्रसाद को नहीं खाना चाहिए, ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है.
6 शिवजी को टूटे या कटे-फटे बेलपत्र नहीं चढ़ाने चाहिए.
7 - महाशिवरात्रि पर सूर्यास्त के बाद नहीं खाना चाहिए.
8- शिवलिंग पर तुलसी को नहीं चढ़ाना चाहिए.
9- शिवलिंग को कुमकुम से तिलक नहीं लगाना चाहिए.
10- शिवलिंग पर हल्दी नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.