Cancelled Trains List:दिल्ली, यूपी रूट के यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने कैंसिल की ये 15 ट्रेनें, कहीं आपने भी तो नहीं कराया टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1354174

Cancelled Trains List:दिल्ली, यूपी रूट के यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने कैंसिल की ये 15 ट्रेनें, कहीं आपने भी तो नहीं कराया टिकट

Cancelled Trains List: जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग का काम होना है. जिसकी वजह से उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने भी अपनी कई ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है.

फाइल फोटो.

Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने भी अपनी कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है. ऐसे में यात्रियों की परेशानियां बढ़नी लाजमी है. उत्तर मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर रद्द ट्रेनों की जानकारी दी है. 

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या- 22168
हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली ट्रेन 19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या- 18203
दुर्ग-कानपुर सेन्ट्रल 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या- 18204
कानपुर सेन्ट्रल-दुर्ग 19 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या- 18205
दुर्ग-नौतनवा 22 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या- 18206
नौतनवा-दुर्ग 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या- 18201 
दुर्ग-नौतनवा 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या- 18202
नौतनवा-दुर्ग 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या- 12535 
लखनऊ-रायपुर 19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या- 12536
रायपुर-लखनऊ 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या- 22867
दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन 16 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द रहेगी.
11. गाड़ी संख्या- 22868
हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या- 20847
दुर्ग-उधमपुर 21 सितंबर और 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
13. गाड़ी संख्या- 20848 
उधमपुर-दुर्ग 22 सितंबर और 29 सितंबर को रद्द रहेगी.
14. गाड़ी संख्या- 04044
हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर 20 सितंबर और 27 सितंबर को रद्द रहेगी.
15. गाड़ी संख्या- 04043
अंबिकापुर-हजरत निजामुद्दीन 22 सितंबर और 29 सितंबर को रद्द रहेगी.

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम और इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग का काम होने जा रहा है. जिसके चलते यहां ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) किया जाएगा. ऐसे में यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होंगी. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते उत्तर मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 

Begusarai Viral Video: ट्रेन की खिड़की में हाथ डाल झपटमारी की कोशिश, फिर जो हुआ चोर को नानी याद आ गई

Trending news