Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी की ये कविताएं जिसने भी पढ़ीं, उसके ज़हन में समां गई वतन की खुशबू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1299400

Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी की ये कविताएं जिसने भी पढ़ीं, उसके ज़हन में समां गई वतन की खुशबू

Independence Day 2022 Poems: आजादी के मतवालों की वीर गाथाएं हमें इसलिए याद हैं क्योंकि कवियों और लेखकों ने उन्हें अमर बना दिया. उन्हीं क्रांतिकारियों ने देशभक्ति के लिए कुछ ऐसी कविताएं लिखीं जो हमारे दिल और दिमाग में छप गईं. आइए जानें ऐसी ही कुछ कविताएं...

Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी की ये कविताएं जिसने भी पढ़ीं, उसके ज़हन में समां गई वतन की खुशबू

Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारत की आजादी को 75 साल पूरे होने जा रहे हैं और इसी के साथ देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. जाहिर है कि भारत को आजादी दिलाना कुछ साल की बात नहीं थी, बल्कि इसके पीछे कई दशकों की मेहनत और कई वीर बलिदानियों का खून बहा था. वह वीर सपूत जो खुद आजादी की सूरत न देख सके, लेकिन भारत मां को आजाद करने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. इन क्रांतिकारियों को अमर बनाने में सबसे बड़ा रोल होता है उन लेखकों, कवियों और इतिहासकारों का, जो अपनी लेखनी से हमारे ज़हन में उतर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त और 26 जनवरी पर तिरंगा फहराने में होता है अंतर, क्या आप जानते हैं?

आज बात करते हैं ऐसी ही कुछ मशहूर कविताओं की, जिनमें से वतन की खुशबू आती है.

1. जिस देश में गंगा बहती है: शैलेन्द्र  
होठों पे सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफ़ाई रहती है 
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं 
जिस देश में गंगा बहती है 
मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है 
ज़्यादा की नहीं लालच हमको, थोड़े मे गुज़ारा होता है 
बच्चों के लिये जो धरती मां, सदियों से सभी कुछ सहती है 
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं 
जिस देश में गंगा बहती है  

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं, इन्सान को कम पहचानते हैं 
ये पूरब है पूरबवाले, हर जान की कीमत जानते हैं 
मिल जुल के रहो और प्यार करो, एक चीज़ यही जो रहती है 
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं 
जिस देश में गंगा बहती है

जो जिससे मिला सिखा हमने, गैरों को भी अपनाया हमने 
मतलब के लिये अन्धे होकर, रोटी को नही पूजा हमने 
अब हम तो क्या सारी दुनिया, सारी दुनिया से कहती है 
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं 
जिस देश में गंगा बहती है..

यह भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: बेगम हजरत महल ने अवध में जगाई थी इंकलाब की अलख, 1857 क्रांति में अंग्रेजों के छुड़ाए थे छक्के

2. आह्वान: अशफाकउल्ला खां  
कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, 
आजाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे 
हटने के नहीं पीछे, डरकर कभी जुल्मों से 
तुम हाथ उठाओगे, हम पैर बढ़ा देंगे 

बेशस्त्र नहीं हैं हम, बल है हमें चरख़े का, 
चरख़े से ज़मीं को हम, ता चर्ख़ गुंजा देंगे 
परवाह नहीं कुछ दम की, ग़म की नहीं, मातम की,  
है जान हथेली पर, एक दम में गंवा देंगे 

उफ़ तक भी जुबां से हम हरगिज़ न निकालेंगे 
तलवार उठाओ तुम, हम सर को झुका देंगे 
सीखा है नया हमने लड़ने का यह तरीका 
चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे 

दिलवाओ हमें फांसी, ऐलान से कहते हैं 
ख़ूं से ही हम शहीदों के, फ़ौज बना देंगे 
मुसाफ़िर जो अंडमान के, तूने बनाए, ज़ालिम 
आज़ाद ही होने पर, हम उनको बुला लेंगे

यह भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, खींचिए यूपी की धरोहरों की खूबसूरत तस्वीरें, मिलेगा इतना इनाम, जानिए कैसे

3. आजादी: राम प्रसाद बिस्मिल  
इलाही ख़ैर! वो हरदम नई बेदाद करते हैं, 
हमें तोहमत लगाते हैं, जो हम फ़रियाद करते हैं 
कभी आज़ाद करते हैं, कभी बेदाद करते हैं 
मगर इस पर भी हम सौ जी से उनको याद करते हैं 

असीराने-क़फ़स से काश, यह सैयाद कह देता 
रहो आज़ाद होकर, हम तुम्हें आज़ाद करते हैं 
रहा करता है अहले-ग़म को क्या-क्या इंतज़ार इसका 
कि देखें वो दिले-नाशाद को कब शाद करते हैं 

यह कह-कहकर बसर की, उम्र हमने कै़दे-उल्फ़त में 
वो अब आज़ाद करते हैं, वो अब आज़ाद करते हैं  
सितम ऐसा नहीं देखा, जफ़ा ऐसी नहीं देखी, 
वो चुप रहने को कहते हैं, जो हम फ़रियाद करते हैं 

यह बात अच्छी नहीं होती, यह बात अच्छी नहीं करते 
हमें बेकस समझकर आप क्यों बरबाद करते हैं? 
कोई बिस्मिल बनाता है, जो मक़तल में हमें ‘बिस्मिल’ 
तो हम डरकर दबी आवाज़ से फ़रियाद करते हैं

यह भी पढ़ें: Azadi Ka Amrit Mahotsav: मुरादाबाद के इस क्रांतिकारी के आधे हाथ के हौसले के आगे पस्त थी ब्रिटिश हुकूमत, कलम से थर्राते थे अंग्रेज

4. मेरा वतन वही है: इकबाल  
चिश्ती ने जिस ज़मीं पे पैग़ामे हक़ सुनाया 
नानक ने जिस चमन में बदहत का गीत गाया 
तातारियों ने जिसको अपना वतन बनाया 
जिसने हेजाजियों से दश्ते अरब छुड़ाया 
मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है  

सारे जहां को जिसने इल्मो-हुनर दिया था, 
यूनानियों को जिसने हैरान कर दिया था 
मिट्टी को जिसकी हक़ ने ज़र का असर दिया था 
तुर्कों का जिसने दामन हीरों से भर दिया था 
मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है 

टूटे थे जो सितारे फ़ारस के आसमां से 
फिर ताब दे के जिसने चमकाए कहकशां से 
बदहत की लय सुनी थी दुनिया ने जिस मकां से 
मीरे-अरब को आई ठण्डी हवा जहां से 
मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है

Azadi Ka Amrit Mahotsav: एक बार में नहीं बना तिरंगा, 90 साल में कई बार हुए बदलाव

Trending news