Happy Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर इन स्पेशल मैसेज से दें शुभकामनाएं, भाई-बहन के रिश्ते को बनाएं मजबूत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1297191

Happy Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर इन स्पेशल मैसेज से दें शुभकामनाएं, भाई-बहन के रिश्ते को बनाएं मजबूत

Happy Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई और बहन के लिए खास है. इस पर्व पर अपने भाई-बहन को ये खूबसूरत विश, मैसेजेस शेयर करें. 

फाइल फोटो.

Happy Raksha Bandhan 2022: हर साल सावन माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन 2022 मनाया जाता है. रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने भाई को तिलक करती है. इसके बाद उसकी कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है. वहीं, भाई बहन को रक्षा का वचन देता है. इस बार कुछ लोग रक्षाबंधन 11 अगस्त को तो कुछ लोग 12 अगस्त को मनाएंगे. इस दिन आप अपने बहन-भाई को नीचे दिए मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दें. 

1. चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार. 

2. अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई-बहन का यही रिश्ता प्यारा है.
Happy Raksha Bandhan.

3. बहन ने भाई की कलाई पर प्‍यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा, यही हर बार मांगा है
रक्षाबंधन की पावन शुभकामनाएं...

4. बंधन ये प्‍यार का, जो तूने मेरे हाथों पर बांधा है
मरते दम तक अपना फर्ज निभाऊंगा
तुमसे मेरा ये वादा है!!
Happy Raksha Bandhan.

5. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं 
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता!!
Happy Raksha Bandhan

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Shubh Muhurat: 12 अगस्त को ही मनाएं रक्षाबंधन, नोट कर लें शुभ मुहूर्त

 

6. मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू
मेरे लिए मुसीबत भी तू उसका हल भी तू
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है
मेरे खुशियों की दस्तक भी तू
रक्षाबंधन की ढ़ेरों बधाई

7. आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार, 
एक रेशम की डोरी से बांधा, 
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan

8. ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना.
Happy Raksha Bandhan 2022

9. रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2022

10. साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार. 

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर भूलकर भी ना दें अपनी बहन को ये गिफ्ट, शास्त्रों में भी माना गया है अशुभ

यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त या 12 अगस्त, जानें कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल

Trending news