Aligarh News: अलीगढ़ में बीते दिनों साइबर ठगी का मामला सामने आया था. दरअसल ये ठगी रिटायर्ड पुलिसकर्मी के साथ हुई थी. आइए बताते हैं पूरा मामला.
Trending Photos
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में बीते दिनों रिटायर्ड पुलिसकर्मी (Retired Police Officer) साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) का शिकार हुआ था. इस मामले का अलीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक साइबर ठगों का एक गिरोह रिटायर्ड पुलिस कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाता था. आइए बताते हैं पूरा मामला.
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी से हुई थी ठगी
जानकारी के मुताबिक साइबर ठग सरकारी सेवानिवृत्त कर्मियों को निशाना बनाते थे. ऐसे लोगों को निशाना बनाने के लिए कई तरह की बातें बनाते थे. दरअसल, ये ठग पेंशन के लिए बैंक खाते का वेरिफिकेशन कराने का झांसा देकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे. ऐसे ही मामला रिटायर्ड दारोगा द्वारा पंजीकृत कराया गया, जिसके तहत उनके साथ लगभग 6.5 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की बात बताई गई. अलीगढ़ के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये वापस कराए हैं. फिलहाल, पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.
अलीगढ़ साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस मामले में अलीगढ़ साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुलंदशहर के डिबाई निवासी अशोक कुमार के साथ ये घटना हुई. वह हाल ही में अबागढ़ थाना में दारोगा पद से रिटायर्ड हुए थे. उनके साथ साइबर ठगों ने मोबाइल नंबर पर ट्रेजरी अधिकारी बन, पेंशन के लिए बैंक खाते का वेरिफिकेशन कराने का झांसा दिया. जिसके बाद ठगों ने खाते से 6,49,999 लाख रुपये उड़ा लिए और बड़ी सफाई से ठगी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़ित रिटायर्ड दारोगा अशोक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई. मामले में पीड़ित को 5 लाख रुपये खाते में वापस मिल गए हैं, जिसके बाद वह काफी खुश हैं. फिलहाल, पुलिस टीम अभी भी मामले की गहन जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है.
WATCH LIVE TV