Prayagraj Devkinandan Thakur: महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर की राम कथा का बयान करते हुए बॉलीवुड पर भड़कते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कई सवाल बॉलीवुड और फिल्मी दुनिया पर उठाए और महिलाओं पर भी बोले....
Trending Photos
Devkinandan Thakur in Mahakhumbh: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने महाकुंभ में चल रही श्रीराम कथा में एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस दौरान बॉलीवुड और फिल्मी दुनिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज की फिल्में बच्चों और युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही हैं, इस दौरान यह भी कहा कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले गलत मूल्य, सामाजिक मुद्दों का गलत चित्रण और नकारात्मक किरदारों का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है.
बॉलीवुड पर उठाए गंभीर सवाल
श्रीराम कथा के माध्यम से समाज को नैतिक शिक्षा देने वाले देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि फिल्मों ने हमारी संस्कृति और परंपराओं को प्रभावित किया है. परिवारिक और नैतिक मूल्यों की जगह हिंसा, अपराध और भटकाव को ज्यादा दिखाया जा रहा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रभु श्रीराम के कृतित्व और व्यक्तित्व को आत्मसात करने की प्रेरणा दें.
श्रीराम कथा जीवन को दिशा देती है
उन्होंने श्रीराम कथा का महत्व बताते हुए कहा कि यह कथा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाली शिक्षा है. यह सत्य, धर्म और कर्म का मर्म समझाती है और व्यक्ति के जीवन में आंतरिक शांति और संतुलन लाती है.
परिवार में संतुलन बनाए रखना जरूरी
देवकीनंदन ठाकुर ने परिवार की एकता पर जोर देते हुए कहा कि जैसे घड़ी की सुइयां अपने तय समय पर चलती हैं और संतुलन बनाए रखती हैं, वैसे ही परिवार के हर सदस्य को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझकर सामंजस्यपूर्ण जीवन जीना चाहिए.
महिलाएं किसी से कम नहीं
महिलाओं की शक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि इस संसार में कोई भी चीज महिलाओं के लिए असंभव नहीं है. यदि एक महिला अपने पति के प्रति सच्ची निष्ठा और कर्तव्यपरायणता रखती है, तो वह संसार की सबसे शक्तिशाली नारी बन सकती है.
और पढे़ं: महाकुंभ स्नान या फोटोशूट? कुंभ में लाल साड़ी में काजोल की बहन की तस्वीरों पर भड़के लोग