SBI Job 2023 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका युवाओं के सामने हैं. सरकारी रोजगार युवाओं का सपना होता है.
Trending Photos
SBI Recruitment 2023 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1438 पदों पर भर्ती निकाली है. यह युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका हो सकता है. एसबीआई ने 1438 फैसिलटेटर की ये वैकेंसी निकाली है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इच्छुक अभ्यर्थी 10 जनवरी 2023 तक SBI Recruitment 2022 आवेदन दाखिल कर सकते हैं.
ये कांट्रैक्ट जॉब होगी. इसके लिए 22 दिसंबर को नोटिफिकेशन एसबीआई की ओर से जारी किया गया है. स्टेट बैंक की इस नौकरी के लिए ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा. इसमें 25 हजार से 40 हजार रुपये मिलेंगे.
SBI has floated a Request for Proposal (RFP) for appointment of Human Resource Consultants for recruiting resources at various posts in the bank.
For more information, visit https://t.co/wmnKf3Kp1o#SBI #RequestForProposal #AmritMahotsav pic.twitter.com/4KbgfT4vfP— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 17, 2022
नौकरी के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को भारत में किसी भी एसबीआई ब्रांच में रखा जा सकता है. किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री प्राप्त व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि कुल पद 1438 ही हैं.
1. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर करियर पेज पर जाकर क्लिक करें
2. कांट्रैक्ट इंगेजमेंट ऑफ रिटायर्ड बैंक ऑफिसर्स या एसबीआई स्टॉफ पर क्लिक करें
3. एप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें
4. सारी जानकारी भरें
WATCH: नए साल के पहले महीने चमकेगी इन 5 राशि के जातकों की किस्मत