Moradabad Latest News : उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान सोमवार रात 8 बजे से बुधवार को शाम 5 बजे तक दिल्ली हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू रहेगा.
Trending Photos
Moradabad News Hindi : उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान सोमवार से रात 8 बजे दिल्ली हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया जाएगा. यह इंतजाम 26 फरवरी की शाम 5 बजे तक लागू रहेगा. हाईवे पर सभी प्रकार के वाहको का प्रबंधन रोक दिया जाएगा. इस दौरान केवल कांवड़ियों की टोली और उनके वाहन को ही आने-जाने की इजाज़त दी जाएगी.
एसपी चंद्र गंगवार ने बताया
इस दौरान वाहनों को दूसरे मार्गो से चलाया जाएगा. सोमवार रात 8 बजे से मुरादाबाद से दिल्ली, मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद से होकर दिल्ली जाएंगे. यह वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे. मेरठ जाने के लिए वाहन हापुड़ से मेरठ जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे. सोमवार की रात 8 बजे से बुधवार रात को शाम 5 बजे तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक कर दिया जाएगा.
अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा, पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे. मुरादाबाद से बिजनौर या हरिद्वार आने जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन काशीपुर तिराहा, ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर या हरिद्वार जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.
बिजनौर या धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर या बरेली की तरफ जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए एनएच-9 से जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे.
मंदिरों पर 150 पुलिसकर्मी किए तैनात
महाशिवरात्रि के महापर्व को देखते हुए नागफनी थाना क्षेत्र के चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दोनों मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का इंतजाम किया गया है. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. मझोला क्षेत्र के ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, नया मुरादाबाद महाकालेश्वर मंदिर में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें - संभल में कुआं और शाही मस्जिद पर इंतेजामिया कमेटी ने बोला झूठ? UP सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावों की खोली पोल
यह भी पढ़ें - आजम खान का बेटा डेढ़ साल बाद रिहा होगा, हरदोई जेल में बंद पूर्व विधायक को आखिरकार मिली राहत