India Railways: रेलवे की स्पेशल ट्रेन में कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट, 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें कतार में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2497786

India Railways: रेलवे की स्पेशल ट्रेन में कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट, 7 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें कतार में

Chhath Special Trains: भारतीय रेलवे ने छठ और दिवाली के समय पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है. रेलवे के द्वारा पिछले साल की तुलना में इस साल विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. पढ़िए पूरी खबर ... 

Indian Railway Special Train

IRCTC Updates: भारतीय रेलवे ने छठ और दिवाली के समय पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है. रेलवे के द्वारा पिछले साल की तुलना में इस साल विशेष ट्रेनों की संख्या 4,500 से बढ़ाकर 7,296 कर दी है. रेलवे के इस फैसले के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा 01 नवंबर को 4 स्पेशल ट्रेन और 02 नवंबर को 3 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया. इसके अतिरिक्त 02 नवंबर को कुल मिलाकर 38 ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी. 

कैसे खरीदें टिकट
रेलवे के द्वारा छठ पूजा के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनों के टिकट बुक करने के लिए आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट या रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे खरीदें टिकट.

- आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप
रेलवे द्वारा चलाई गईं इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करने के लिए आप रेलवे (आईआरसीटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट या फिर आईआरसीटीसी के ऐप का प्रयोग कर सकते हैं. ऐप के जरिए सभी स्पेशल ट्रेनों के रूट भी देखे जा सकते हैं.

- रेलवे टिकट काउंटर
आप सभी इन स्पेशल ट्रेन के टिकट लेने के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर भी जा सकते हैं. यह सेवा आपके लिए 24/7 खुली रहती है. टिकट काउंटर से भी राल के रूट की सारी जानकारी ले सकते हैं. 

- तत्काल बुकिंग
अगर आपके पास टिकट बुक करने के लिए कम समय है तो आप सभी स्पेशल ट्रेन के लिए तत्काल बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि तत्काल टिकट के लिए समय और सीट सीमित होती है. इसलिए आप समय पर ही टिकट बुक करना सुनिश्चित कर लें. 

कौन-कौन सी ट्रेन चलेंगी
02 नवंबर 2024 को चलाई जा रही गाड़ियां.

क्रम संख्या गाड़ी सं. स्टेशन से स्टेशन तक
1. 04189 कानपुर सेन्ट्रल अलीगढ़
2. 01924 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी हडपसर
3. 01919 आगरा कैंट अहमदाबाद

2 नवंबर को उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ियां

क्रम संख्या गाड़ी सं. स्टेशन से स्टेशन तक
1.  01044 समस्तीपुर  लोकमान्य तिलक ट.
2. 01482 दानापुर पुणे 
3. 01144 दानापुर  लोकमान्य तिलक ट.
4. 01206 दानापुर  पुणे 
5. 01124 गोरखपुर  लोकमान्य तिलक ट.
6. 01432 गोरखपुर  पुणे 
7. 01080 गोरखपुर  छत्रपति शिवाजी महाराज ट.
8. 01416 गोरखपुर  पुणे 
9. 01492 हज़रत निजामुद्दीन  पुणे 
10. 01026 बलिया  दादर 
11. 05585 रक्सौल  लोकमान्य तिलक ट.
12. 02563 बरौनी  नई दिल्ली
13. 02569 दरभंगा  नई दिल्ली 
14. 02393 पटना  नई दिल्ली 
15. 05219 मुजफ्फरपुर  आनंद विहार ट.
16. 03309 धनबाद जम्मू तवी 
17. 03425 मालदा टाउन  पुणे 
18. 03483 भागलपुर  नई दिल्ली 
19. 05069 छपरा पनवेल 
20. 05303 गोरखपुर  महबूब नगर 
21. 05185 छपरा  यशवंतपुर 
22. 05017 मऊ  उधना 
23. 02525 कामख्या  आनंद विहार ट.
24. 02251 पटना  नई दिल्ली 
25. 04035 भागलपुर  नई दिल्ली 
26. 04003 पटना प्रयागराज 
27. 07652 छपरा जालना 
28. 07008 रक्सौल  सिकंदराबाद 
29. 07022 दानापुर सिकंदराबाद
30. 01706 दानापुर  जबलपुर 
31. 09804 दानापुर  कोटा 
32. 09344 पटना डॉ. अम्बेडकर नगर 
33. 09046 पटना उधना 
34. 09032 गोरखपुर  धनऊ रोड 
35. 09448 पटना अहमदाबाद 
36. 09310 नई दिल्ली  इंदौर
37. 09118 सूबेदारगंज  सूरत 
38. 09068 बरौनी  उधना

 

 

Trending news