IND vs ENG: टी20 के रोमांच के बाद अब इंग्लैंड के साथ टेस्ट का इम्तेहान, देखें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2067983

IND vs ENG: टी20 के रोमांच के बाद अब इंग्लैंड के साथ टेस्ट का इम्तेहान, देखें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs ENG Test Series Schedule: इंग्लैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगी. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम का नेतृत्व करेंगे. आइए देखते हैं इस सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs ENG: टी20 के रोमांच के बाद अब इंग्लैंड के साथ टेस्ट का इम्तेहान, देखें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs ENG Test Series Schedule: टी20 के रोमांच में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया सफेद कपड़ों में नजर आने वाली है. इंग्लैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगी. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम का नेतृत्व करेंगे. आइए देखते हैं इस सीरीज का पूरा शेड्यूल

25 जनवरी से शुरू होगा दौरा
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी. पहला मैच 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच राजकोट में, चौथा टेस्ट मैच 23 से 23 फरवरी के बीच रांची में खेला जाएगा. जबकि दोनों टीमें सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में आमने-सामने होंगी.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच 

तारीख - 25-29 जनवरी
वेन्यू - राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट 
तारीख - 2-6 फरवरी
वेन्यू - डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम,  विशाखापट्टनम

तीसरा टेस्ट
तारीख -  15-19 फरवरी
वेन्यू - सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम,  राजकोट

चौथा टेस्ट मैच
तारीख -  23-27 फरवरी
वेन्यू - जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम,  रांची

पांचवां टेस्ट मैच 
तारीख -  7-11 मार्च
वेन्यू - हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम,  धर्मशाला

भारत ने दो टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान 
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान होगी जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे. वहीं इंग्लैंड ने पांचों मैच के लिए सीरीज का ऐलान किया है. टीम का नेतृत्व बेन स्टोक्स कर रहे हैं. 

भारतीय स्क्वाड 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान. 

इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड. 

Trending news