Saharanpur News: 'तुम मुस्लिम हो और...' सहारनपुर में गुस्साई भीड़ ने दो लड़कियों का हिजाब उतार की पिटाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2558552

Saharanpur News: 'तुम मुस्लिम हो और...' सहारनपुर में गुस्साई भीड़ ने दो लड़कियों का हिजाब उतार की पिटाई

Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक मोहल्ले में मुस्लिम लड़कियों का हिजाब उतरवाकर उनकी पिटाई की खबर आई है. पढ़िए पूरी खबर ...

Saharanpur News (AI Image)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक मोहल्ले में हिंदू लड़के साथ घूमने के शक में मुस्लिम युवकों ने दो लड़कियों को पकड़ा. जिसके बाद उन्होंने लड़कियों के हिजाब उतरवाकर थप्पड़ भी मारे. मामले में पीड़ित युवतियों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में है. 

हिंदू लड़के के साथ होने का था शक
सहारनपुर में बुर्का पहने दो मुस्लिम युवतियों को हिंदू लड़के के साथ होने के शक पर मुस्लिम भड़क गए. दोनों लड़कियों का बुर्का उतरवाकर देखा गया और उनकी वीडियो भी बनाई गई. एक युवती को दो थप्पड़ भी मारे. जब लड़का मुस्लिम निकला तो लड़की के परिजनों को बुलाने की धमकी दी गई. मामले में पीड़ित युवतियों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में हैं. ये घटना का वीडियो भी सामने आया है.

देवबंद का है मामला
सहारनपुर जनपद के फतवों की नगर देवबंद में 13 नवंबर को मुस्लिम समाज के लोगों ने दो मुस्लिम लड़कियों को पकड़कर मारपीट की और बदसलूकी की. उनका बुर्का उतरवाया और वीडियो बनाई. इन युवकों को शक था कि या तो ये दोनों मुस्लिम लड़कियां नहीं है और इन्होंने बुर्का पहना हुआ था. जब लड़कियों का जबरन हिजाब उतरवाया और मुस्लिम युवकों ने पूछताछ की तो वे लड़कियां मुस्लिम निकली. लेकिन अब इन युवकों जिस लड़के के साथ उन्हें देखा था. उसे हिंदू समझ लिया. लेकिन वो भी मुस्लिम निकला.

हाथ में गिफ्ट आइटम देख भड़के
वहां मौजूद भीड़ ने दोनों लड़कियों को रोककर कई सवाल किए. इस दौरान वह बोले तुम मुस्लिम होकर हिंदू युवक के साथ क्यों हो. लड़कियां बुर्का पहनकर इस्लामियां कॉलेज के पास गई थी. उनके हाथ में कुछ शॉपिंग का सामान था. लड़कियों के हाथ में गिफ्ट आइटम देखा और एक युवक से बात करते देखा. तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने उसे रोक लिया. लड़की से कहा "तुम मुस्लिम होकर दूसरे धर्म के युवक के साथ क्या कर रही हो?" इस पर लड़कियों ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. 

हिजाब उतरवा बनाया वीडियो
उन्होंने दोनों मुस्लिम लड़कियों का हिजाब उतरवाया और उनका वीडियो बनाया. लड़कियों से कहा कि वो अपने पिता और भाई से बात कराए. दोनों लड़कियों ने वीडियो बनाने का विरोध किया तो हंगामा कर रहे मुस्लिम युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. उनका हिजाब भी जबरन उतारने लगे. लड़कियां कहती रही कि वो मुस्लिम ही हैं और वो यहीं पर रहती हैं. वो किसी से मिलने नहीं आई थी. बल्कि ये लड़का सहारनपुर जाने का रास्ता पूछ रहा था. लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी। हालांकि लड़कियां वहां से चली गयी और पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना देवबंद इंस्पेक्टर सुनील नागर का कहना है कि मामले में लड़कियों ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की पूरी तफ्तीश कर जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी.

और पढ़ें - ये दूल्हा मेरा है... 2700 किमी दूर से आई गर्लफ्रैंड ने सहारनपुर में रुकवा दी शादी

और पढ़ें - वेस्ट UP के बड़े SP नेता की स्टील फैक्ट्री में रेड, पत्थरबाजी के बीच बेटे को पकड़ा

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Saharanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news