UP PCS PRE 2024 Exam: RO ARO प्री परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग ने कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. अब पीसीएस प्री परीक्षा दो पालियों में आज आयोजित की जा रही है.
Trending Photos
UP PCS PRE 2024 Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज यानी रविवार को दो पालियों में आयोजित की जा रही है. लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. 1331 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार पेपर डिजिटल बॉक्स में लॉक होंगे. परीक्षा सेंटर में प्रवेश से पहले लड़कियों कान से बाली उतरवा ली गई. साथ ही कुंडल और अंगूठी भी उतरवा लिए गए. हाथों से कलावा काटा गया.
सभी जिलों में हो रही परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के बाद अब योगी सरकार पीसीएस प्री परीक्षा को भी शुचिता के साथ संपन्न कराने में जुटी है. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए यूपी एसटीएफ अलर्ट पर है. लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ प्री परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा में सेंध मारने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. प्रदेश भर में 1331 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र प्रयागराज में 51 एग्जाम सेंटर हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
चौथी बार बदली गई डेट
बता दें कि पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. वहीं, दूसरी पाली में सीसैट का पेपर होगा. पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. यूपी पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा कई बार स्थगित हो चुकी है. सबसे पहले 17 मार्च को प्री परीक्षा होनी थी, लेकिन आरओ-एआरओ प्री का पेपर लीक होने के चलते परीक्षा टल गई थी. इसके बाद जून और अक्टूबर में परीक्षा की डेट घोषित की गई. फिर भी स्थगित कर दी गई.
चित्रकूट में 8 परीक्षा केंद्र
चित्रकूट में पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर 9 केंद्र बनाए गए हैं. यहां 4032 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनका कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंदों में प्रवेश कराया गया. परीक्षा केंदों के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.
कुशीनगर में 7 केंद्रों पर होगी परीक्षा
पीसीएस प्री परीक्षा के लिए कुशीनगर में 7 केंद्र बनाए गए हैं. सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किया हैं. हर परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक सा केंद्र व्यवस्थापक और सहयोगी अंतरिक्षक की तैनाती की गई है.
श्रावस्ती में तीन केंद्रों पर परीक्षा
श्रावस्ती में तीन केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. एक एक परीक्षार्थी की सघन तलाशी के बाद ही उनको परीक्षा केंद्रों के अंदर एंट्री दी गई है. श्रावस्ती जिले के भिनगा, इकौना और जमुनहा में पीसीएस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
हमीरपुर में 6 केंद्र
हमीरपुर में 6 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. यहां पीसीएस परीक्षा में 2382 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है. सकुशल परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 6 स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्रों पुलिस बल तैनात किया गया.
फिरोजाबाद में 13 केंद्र
पीसीएस प्री परीक्षा के लिए फिरोजाबाद में 13 केंद्र बनाए गए. सुबह आठ बजे से केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए.
वहीं, ताजनगरी आगरा में पीसीएस प्री एग्जाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. आगरा में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए. इनमें 17951 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में निकली आंगनबाड़ी में बंपर भर्ती, 12वीं पास महिलाएं फटाफट करें अप्लाई
यह भी पढ़ें : UPPSC Jobs: यूपी में निकली इंजीनियरों की बंपर भर्ती, जानें कहां और कब तक कर सकेंगे आवेदन